Sudarshan Today
pachour

संतोष मित्तल स्कूल में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

प्रो. संतोष मित्तल हायर सेकेंडरी स्कूल पचोर में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। तीन दिवसीय खेलोत्सव का आरंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम हाउस के अनुसार मार्चपास्ट करके खेल के प्रतीक मशाल को मैदान में स्थापित किया गया।इसके पश्चात स्कूल प्राचार्य द्वारा सभी विद्यार्थियों को अनुशासन व खेलभावना की शपथ दिलाई गई। खेलोत्सव के पहले दिन हाउसवाइज सभी वर्गों की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। दूसरे दिन विभिन्न टीम गेम का आयोजन हुआ । तीसरे और अंतिम दिन सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय खेलोत्सव ने सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया। आयोजन में मुख्य रूप से 100,200,400 मीटर रेस, फ्रॉग, लेमन, स्पून रेस,जेबलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो, डिस्क थ्रो,तीरंदाजी,कबड्डी, खो – खो,क्रिकेट,बैडमिंटन, कैरम,शतरंज,रसाकशी, वॉलीबॉल, थ्रोबाल आदि का आयोजन हुआ। खेलोत्सव के परंपरागत समापन समारोह में विद्यालय के मुख्य प्रबंधक संजय सोनी ने विद्यार्थियों को खेलो का जीवन में महत्व समझाते हुए खेल को अनुशासन व खेल भावना के साथ खेलने की सीख दी। स्कूल प्राचार्या डॉ. भारती जोहरी ने विद्यार्थियों को खेलो से जीवन में होने वाले लाभ बताते हुए उनसे पढ़ाई में भी इतने ही उत्साह से भाग लेने की बात कही। इस सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधक मंडल से गोपाल गोयल, सत्यनारायण गुप्ता, विनोद राठी, विद्यालय मुख्य प्रबंधक संजय सोनी, प्राचार्य डॉ. भारती जोहरी एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बधाई दी।

Related posts

भंडारी परिवार द्वारा आयोजित भागवत में भगवान को लगाया छप्पन भोग।

Ravi Sahu

संतोष मित्तल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से समझाया मतदान का महत्व

Ravi Sahu

भाजपा महिला मोर्चा ने राजगढ़ लोकसभा भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के पक्ष में किया जोरदार जनसंपर्क

Ravi Sahu

कलश यात्रा के साथ साप्ताहिक गीता प्रवचन का शुभारंभ हुआ।

Ravi Sahu

लोक सुविधा की दृष्टि से जिले के कई थानों के गांव का परिवर्तन हुआ

Ravi Sahu

अग्रवाल महिला मंडल ने ड्रेस को आज के परिवेश के अनुसार पहनने पर प्रतियोगिता आयोजित की। 

Ravi Sahu

Leave a Comment