Sudarshan Today
अनूपपुर

अनूपपुर में संकल्प तो कोतमा में दो अपने गुर्गों के साथ कांति खिला रहा आईपीएल पुलिस की सूचना तंत्र फेल,आईपीएल का करोड़ों का जिले में खेल

सुदर्शन टुडे अनूपपुर

इंट्रो-अनूपपुर जिले में आईपीएल सट्टे का कारोबार बड़े ही नेटवर्क के साथ खिलाया जा रहा है ! सटोरिया दम भरते नजर आ रहे हैं कि एसपी से लेकर टी आई तक सभी को उन्होंने सेट कर लिया है, और धड़ले के साथ आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित कर रहे हैं ! एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें अनूपपुर का संकल्प नामक व्यक्ति के द्वारा खुले लहजे में धमकी देते हुए एसपी और टी आई को सेट करने की बात भी स्वीकार कर रहा है ! इधर पुलिस दम भरते नजर आ रही कि जिले में आईपीएल का कारोबार इस बार संचालित हो ही नहीं रहा !अनूपपुर-अनूपपुर मुख्यालय सहित कोतमा में बड़े आईपीएल के सट्टा कारोबारियों ने अपना कारोबार फैला रखा है लगभग महिनों से चल रहे आईपीएल मैच में करोड़ों का सट्टा रोजाना लगने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है ! पुलिस ने अपने सूचना तंत्र कमजोर कर दिए या फिर पुलिस ने आईपीएस सट्टे के कारोबार संचालित करने वाले को अभय दान दे दिया ! मामला जो भी हो लेकिन जिले में बड़े ही जोर शोर से आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित है और इस कारोबार को संचालित करने वाले कोई नई नहीं वही पुराने चेहरे हैं जो हर बार कोतमा और अनूपपुर में बैठ सट्टे का कारोबार हर गेंद चौके छक्के में लगाते नाम उजागर हो चुके हैं ! हालांकि पुलिस ने अभी तक क्यों करवाई नहीं कि अब पुलिस ही जाने !एक रिकॉर्डिंग हुई वायरल हुई है जो अनूपपुर मुख्यालय संकल्प गुप्ता नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है ! जिसमें साफ तौर पर संकल्प गुप्ता नामक व्यक्ति के द्वारा एसपी से लेकर टी तक मैनेज करने की बात स्वीकार रहा है ! वायरल ऑडियो में सट्टे की पैसे लेनदेन की बातचीत हो रही है, जिसमें संकल्प गुप्ता नामक व्यक्ति के द्वारा कहा जा रहा है कि आपको जहां जाना है जाइए अगर हम इतना बड़ा कारोबार कर रहे हैं तो थाना टीआई, एसपी सभी को पैसे देकर मैनेज कर रखे हैं अगर इतने ही दिलेरी के साथ सटोरिया बोलेंगे तो कहीं ना कहीं पुलिस पर सवाल खड़ा होना लाजमी है !तो इधर कोतमा में कांति अपने दो पुराने गुर्गों के साथ चपानी के जंगल तो बनिया टोला, स्टेशन तिराहा के पास बैठ आईपीएल सट्टे में करोड़ों का खेल रोजाना खिलाने का काम जारी कर रखे हैं ! हालांकि इस बार नगर के दो पुराने सटोरिया जिनका नाम पुलिस की डायरी में दर्ज है अभी तक पुलिस ने इनसे पूछताछ तक नहीं की ना ही किसी प्रकार से कोई कार्रवाई की ! जबकि कांति अपने दोनों गुर्गों के साथ लगातार आईपीएल सट्टा का कारोबार नगर से ही जगह बदल बदल कर संचालित करने में लगा हुआ है ! आईपीएल सट्टे की कारोबार में सटोरिया तो करोड़पति हो रहे लेकिन सट्टा लगाने वाले बेरोजगार युवा भुखमरी के कगार में आ चुके हैं ! बताया जाता है कि कांति के दो गुर्गे जो एक थाने के पास तो एक बनिया टोला में निवास करता है दोनों के पास आलीशान मकान गाड़ी मौजूद है ! अगर पुलिस इन दोनों की संपत्ति की जांच करें और पूछे कि कहां से इतने पैसे आए तो सारा मामला खुलकर सामने आ जाएगा ! लेकिन पुलिस इन दोनों गुर्गों से किसी प्रकार से पूछताछ न कर इन्हें आईपीएल खिलाने का संरक्षण देने का काम कर रही है , तब ना आईपीएल सटोरिया साफ लहजे में एसपी टी आई को मैनेज की बात कर लोगों को डराते धमकाते सुने जा रहे हैं !हालांकि वायरल ऑडियो के संबंध में जब हमने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार से बात की तो इन्होंने कहा कि पुलिस किसी प्रकार से सटोरियों के साथ नहीं मिली है, जांच कर कर सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ! अगर कहीं भी जिले में आईपीएल सट्टे का कारोबार संचालित है तो निश्चित ही नसटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी !

Related posts

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार बी डी मिश्रा एसईसीएल सीएमडी से किए मुलाकात एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने जमुना कोतमा क्षेत्र के विकास के लिए दिया आश्वासन

Ravi Sahu

अधिवक्ता विवेक कुमार ने लिया आम आदमी पार्टी की सदस्यता

Ravi Sahu

ग्राम रक्षा समितियों की सक्रियता से अपराधों पर लगेगा अंकुश:- एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल

Ravi Sahu

जल्द से जल्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर्सन में डॉक्टर स्टाफ की नियुक्ति हो आदित्य मिश्रा

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक03 भाजपा प्रत्याशी इकबाल हुसैन बोहरा सबसे आगे

Ravi Sahu

नेहा राठौर लोक गायिका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कहा कंस मामा 

Ravi Sahu

Leave a Comment