Sudarshan Today
अनूपपुर

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वरिष्ठ पत्रकार बी डी मिश्रा एसईसीएल सीएमडी से किए मुलाकात एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने जमुना कोतमा क्षेत्र के विकास के लिए दिया आश्वासन

अनूपपुर सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो

कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी की अनुषंगी संस्था एसईसीएल जो अनूपपुर जिले में कई जगह कोयला उत्पादन का कार्य कर रही हैं। अनूपपुर जिले के जमुना कोतमा क्षेत्र में संचालित आमाडांड खुली खदान परियोजना चल रही है जो जमुना कोतमा क्षेत्र के जीवनदायिनी खदान कहा जा सकता है। गांव के किसानों द्वारा अपनी जमीन कंपनी को हैंड ओवर न करने के कारण खदान को आगे बढ़ाने में परेशानियां देखने को मिल रही है इस समस्या को लेकर जिले के वरिष्ठ पत्रकार विश्व दीर्घा के सह संपादक भगवानदास मिश्रा द्वारा एसईसीएल के मुखिया अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक डॉक्टर प्रेम सागर मिश्रा जी से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। सीएमडी सर आमाडाड खुली खदान परियोजना की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने बताया कि हमने इस परियोजना के लिए 1300 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर चुके हैं जिसमें 702 हेक्टेयर का 2004 में ₹147881698/चौदह करोड़ अठहत्तर लाख इक्यासी छ सौ अंठनाबे
रुपए एसडीएम कोतमा के खाते में पहले एक्ट के तहत पैसा जमा करा दिया गया है साथ ही 641 पर मझौली बीट का 2014 में सीबीएस के तहत भुगतान किया जा चुका है तथा 459.15 हेक्टेयर 2016 में सीबीआई के तहत अवार्ड हो चुका है। किसानों को शीघ्र रोजगार दिलवाने के लिए हम कटिबद्ध हैं और जल्द ही सभी किसानों को रोजगार उपलब्ध करा वाकर भूमि अधिग्रहित कर ली जाएगी औरआमाडाड परियोजना से लोगों को रोजगार के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में कोयला उत्पादन हो सकेगा।

Related posts

भाई के हिस्से की रकम डकार कर राज की शरण मे पहुंचा बलदेव,हुई कोतवाली में शिकायत

Ravi Sahu

2004 के पश्चात आज तक वार्ड 13 में नही बन पाए भाजपा के पार्षद – नितिन सिरोठिया

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक03 भाजपा प्रत्याशी इकबाल हुसैन बोहरा सबसे आगे

Ravi Sahu

बाजार बैठकी वसूली के पैसों से पार्षदों के घरों में जाता है झोला भर के सब्जी बाजार बैठकी के पैसों का किया जाता है

Ravi Sahu

बिजुरी के नगरीय निकाय चुनाव पर निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव पर खड़ा हुआ सवाल सरकारी शोध्य के कालम में भी प्रत्याशी दिखाये निरंक.. जबकि केन्द्र सरकार अधिनस्थ SECL के क्वार्टर में किये बैठे है अवैध कब्जा 

Ravi Sahu

पटवारी और अधिकारी की मिलीभगत से गैर हकदार भूमिका हुआ नामांतरण,बना पट्टा

Ravi Sahu

Leave a Comment