Sudarshan Today
अनूपपुर

2004 के पश्चात आज तक वार्ड 13 में नही बन पाए भाजपा के पार्षद – नितिन सिरोठिया

मध्यप्रदेश  अनूपपुर  कोतमा

सुदर्शन टुडे की खबर

कोतमा अनूपपुर जिले के बहुचर्चित नगर पालिका कोतमा का परिसीमन होते ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है ,प्रत्येक वार्डो से दावेदारों की दावेदारी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है, लगातार हैट्रिक लगाते हुए भाजपा ने अपना अध्यक्ष परिषद में बैठाया था ! तो वही वार्डो की बात करें तो कांग्रेस बीजेपी के पार्षद निर्वाचित होते रहे लेकिन कोतमा नगर पालिका में एक ऐसा वार्ड है जहां पर भाजपा के कद्दावर नेता की जरूरत है तभी जाकर इस वार्ड में भाजपा विजई हो सकती है !

नितिन सिरोठिया ही वार्ड क्रमांक 13 में हो सकते हैं विजय – कोतमा नगर पालिका की भूमिका निभाने वाली वार्ड क्रमांक 13 पर अभी तक भाजपा के नितिन सिरोठिया 2004 में निर्वाचित होकर नगर पालिका पहुंचे थे, इसके बाद यहां पर भाजपा का कोई भी उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर पाया तब से लेकर अब तक यहां पर भाजपा का पार्षद विजय नहीं हो सका, वार्ड क्रमांक 13 के निवासियों ने बताया कि नितिन सिरोठिया हमेशा लोगों के बीच में रहकर काम करते हैं, जनप्रतिनिधि रहे या ना रहे अगर इनके पास कोई भी व्यक्ति समस्या लेकर चला जाए तो काम रुकता नहीं, नितिन सिरोठिया स्वयं जाकर उनका काम कराते हैं इसलिए नितिन सिरोठिया की वार्ड में अच्छी पकड़ मानी जाती है गौरतलब है कि वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय पार्षद का गढ़ रहा है निर्दलीय के गढ़ पर भाजपा के कद्दावर नेता नीति सिरोठिया ने हीं भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर विजय हुए थे

अच्छी है राजनीति अनुभव- अगर राजनीति की बात करें तो नितिन सिरोठिया एक कार्यकर्ता के रूप में भाजपा की सदस्यता ली थी, उनकी कार्यशैली को देखते हुए पार्टी ने इन्हें युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष इसके बाद युवा मोर्चा जिला मंत्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी थी जिस पर नितिन सिरोठिया खरा उतरते हुए यह साबित कर दिया था कि वह एक जनसेवक तो है ही संगठन में भी अच्छा काम वह अनुभव रखने वाले व्यक्ति हैं !

Related posts

जिले के संपूर्ण उचित मूल्य दुकानों में नहीं है अनाज, विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Ravi Sahu

अमरकंटक में प्रतिष्ठित मूर्तियों की बेकद्री वन विभाग की कार्यवाही या व्यक्तिगत गुण्डागर्दी ??

Ravi Sahu

आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने सीएमओ मुनींद्र मिश्रा ने हाई स्कूल में कराया खेल प्रतियोगिता

Ravi Sahu

आप’ के साथ…जनता का हाथ, वॉर्ड वासियों की पहली पसंद छाया प्रदीप सोनी जनता की सेवा करना ही मेरा पहला धर्म – छाया प्रदीप सोनी

Ravi Sahu

कालरी कर्मचारी हाजिरी लगाकर कर रहा था नेतागिरी, कालरी प्रबंधन ने किया सस्पेंट

Ravi Sahu

बाजार बैठकी वसूली के पैसों से पार्षदों के घरों में जाता है झोला भर के सब्जी बाजार बैठकी के पैसों का किया जाता है

Ravi Sahu

Leave a Comment