Sudarshan Today
khargon

पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

सुदर्शन टुडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को औद्योगिक इकाई में किये जाने वाले विभीन्न कार्याे से परिचित कराने एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में स्वयं का केरियर बनाने के उददेश्य से प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन के संरक्षण में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत गत दिवस शासकीय पीजी कॉलेज द्वारा उद्यमिता विकास केन्द्र, मप्र सेडमैप, खरगोन के सहयोग से एक दिवसीय औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम मराल ओवरसीस, निमरानी में आयोजित किया गया। औद्योगिक भ्रमण कार्य योजना औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम को उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदाय दिशा निर्देशों का पालन करते हुये प्राचार्य के मार्गदर्शन में गठित टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम में 30 छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया। जिसमें 13 छात्राओं व 17 छात्रों के द्वारा औद्योगिक इकाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी। औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के उपरान्त समस्त छात्र-छात्राओं से भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में प्राप्त किया गया-जिसमें इनके द्वारा संबंधित औद्योगिक इकाई में निर्यात आधारित धागा बनाने की प्रक्रिया, धागा को कलर करने की प्रक्रिया, तैयार कपडे की प्रेसिंग व प्रिंटिंग, के साथ सम्पूर्ण इकाई का भ्रमण द्वारा जानकारी प्राप्त की गयी। इस के साथ ही रोजगार के अवसरों की जानकारी प्राप्त हुई।

 

प्रतिभागी प्रतिक्रिंया व सुझाव

 

छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम को भविष्य के लक्ष्य प्राप्ति में उपयोगी व मार्गदर्शन कमाना है। छात्र-छात्राओं ने औद्योगिक भ्रमण के दौरान विषेशज्ञों द्वारा प्रदान की गयी विषय सामगी्र को स्वयं की कार्ययोजना में उपयोगी व मार्गदर्शक माना है। छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत भविष्य में कम्पयूटर टेली, सिलाईकार्य ब्यूटी पार्लर, क्राफटिंग व प्रिंटिंग, फॉरेस्ट व फार्मर, फूड बेस्ड प्रशिक्षण, ऑटो माबाईल प्रशिक्षण, ईकॉमर्स जैसे विषयों में अल्प अवधि के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने में रूचि दिखायी है। अंत में समस्त छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत आयोजित औद्योगिक भ्रमण को अत्यंत उपयोगी व मार्गदर्शक बताते हुये इसे नियमित रूप से किये जाने का अनुरोध किया।

Related posts

नगरिय निकायों के निर्वाचन में व्यय की मॉनिटरिंग के लिए एफएसटी एवं एसएसटी टीम का किया गठन

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या पेंशिल से बनाई बाबा साहेब की तस्वीर,जन्मदिन पर पंचायत को की भेट

Ravi Sahu

अवैध शराब के खिलाफ आम्बकरी विभाग की लगातार कार्यवाही जारी

Ravi Sahu

विधायक सचिन यादव ने सोपे कांग्रेस पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र

Ravi Sahu

आज से 17 जनवरी तक जिले में चलाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

Ravi Sahu

खरगोन जिले के निजी चिकित्सालय व नर्सिग होम्स का जांच दलों ने किया था निरीक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment