Sudarshan Today
khargon

नगरिय निकायों के निर्वाचन में व्यय की मॉनिटरिंग के लिए एफएसटी एवं एसएसटी टीम का किया गठन

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

लालू जामलकर की रिपोर्ट

खरगोन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम ने नगरीय निकाय निर्वाचन में निर्वाचन व्यय की मॉनिटरिंग के लिए फ्लाईंग स्क्वाड टीम एफएसटी एवं स्थैतिक निगरानी टीम एसएसटी का गठन किया है। गठित एफएसटी टीम नगरपालिका खरगोन में वार्ड 1 से वार्ड 16 तक में शा. स्ना. महाविद्यालय खरगोन के सहायक प्राध्यापक श्री मनमोहन केशरे व कृषि उपसंभाग खरगोन के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री लक्ष्मण यादव को शामिल किया  है। वहीं वार्ड 17 से 33 तक में  कन्या उमावि बरूड़ प्राचार्य श्री मो. इब्राहिम खान एवं न.वि. मण्डल क्रमांक 7 से स्टेनाग्राफर श्री ऋषिकेश गुप्ता को शामिल किया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद कसरावद में शा. उमावि खामखेड़ा के सहायक शिक्षक श्री बलिराम मुकाती एवं उमावि बलकवाड़ा के सहायक अध्यापक श्री अब्दुल कादर खान, नगर पालिका परिषद बड़वाह में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सुदामा सोलंकी व मुख्य अभियंता इंदिरासागर परि. सनावद के स्टेनोग्राफर श्री महेश कुमार जत्थाप को, नगर पालिका परिषद सनावद में सनावद के उपयंत्री श्री प्रदीप कुमार अत्रे व सनावद के ड्राफ्टमैन श्री अब्दुल गफ्फूर शेख को एफएसटी टीम में शामिल किया गया है। वहीं नगर परिषद करही पाडल्या खुर्द में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महेश्वर के श्री कैलाशचन्द्र पाटीदार व बालक उमावि मण्डलेश्वर के श्री पढंरी चौहान तथा नगर परिषद बिस्टान में उमावि भगवानपुरा के शिक्षक श्री जालमसिंह चौहान एवं उमावि धुलकोट के शिक्षक श्री बंसत सिलोले को एफएसटी टीम के रूप गठित किया है।

इसी प्रकार स्थैतिक निगरानी टीम एसएसटी का गठन भी नगरीय निकायों में किया गया है। गठित एसएसटी टीम नगरपालिका खरगोन में वार्ड 01 से वार्ड 16 तक में पशु चि�

Related posts

*आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा का परिवहन करते आरोपी को किया गिरफ्तार*

Ravi Sahu

खरगोनजिलेकेबोरावा,जे.आई.टी बोरावां के 5 खिलाडियों का राज्यस्तरीय नेटबॉल स्पर्धा के लिए चयन

Ravi Sahu

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा खरगोन जिले के बड़वाह में यात्रा को लेकर मंथन

Ravi Sahu

इंडो गुजरात फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी की जांच में सभी प्रोडक्ट सही पाए गए

asmitakushwaha

सेवा धवज एवं सेवालाल बापू मूर्ति अनावरण एवं 593 करोड़ का भूमि पूजन

Ravi Sahu

गेस्ट लेक्चर का पूल कलेक्टर से अप्रूव कराना होगा पॉलिटेक्निक की जनभागीदारी समिति बैठक हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment