Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

गेस्ट लेक्चर का पूल कलेक्टर से अप्रूव कराना होगा पॉलिटेक्निक की जनभागीदारी समिति बैठक हुई

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

 

खरगोन कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक में कहा कि जो भी गेस्ट लेक्चर होते हैं उनका पूर्व से पुल निर्धारित करें और कलेक्टर से अप्रूव कराए। विषय विशेषज्ञ वास्तव में विशेषज्ञ हो। इसके लिए विषय विशेषज्ञों को सर्च करें। बैठक के एजेंडे में शामिल बिंदु प्रस्तुत करते हुए कॉलेज प्राचार्य श्री एसएस मुकाती ने बताया कि ऑफिस मैनेजमेंट जैसे विषयों के लिए बाहर से विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाता है। कलेकटर श्री कुमार ने इसके अलावा कॉलेज द्वारा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष की बिना अनुशंसा जो आदेश किए हैं अनुमोदन नहीं किया है। ये आदेश भर्ती नियम 2004 में व्याख्याता एजीपी व एजेपी के सम्बंध में तीन आदेश निकाले थे। जिन्हें बैठक में समिति के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि आगामी समय में होने वाली बैठक में यह सुनिश्चित करें कि जो एजेंडा बैठक में रखा जाना है उसके लिए पूर्व से प्रस्तुत करें। बैठक में शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य, पीडब्ल्यूडी ई श्री विजय सिंह पंवार, कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले, सांसद प्रतिनिधि श्री जिग्नेश पटेल, विधायक प्रतिनिधि श्री निकेत परसाई व पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का स्टॉप मौजूद रहा।

 

पुराने कंप्यूटर राइटप के बाद ही नई सामग्री क्रय करे

 

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने कम्प्यूटर व अन्य सामग्री क्रय करने के बिंदु पर कहा कि पुरानी सामग्री पहले राइटप कराए। इसके बाद ही नई सामग्री क्रय नियमों का पालन करते हुए खरीदने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री कुमार ने स्मार्ट क्लास और लायब्रेरी को बेहतर करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तकनीकी कॉलेज का प्लेसमेंट विभाग महाविद्यालय की पहचान होती है। प्लेसमेंट के लिए खरगोन व आसपास की फैक्टरियों व उद्योगांे में उनकी जरूरतों का आंकलन करे उसके अनुरूप विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करें। प्लेसमेंट शाखा को मजबूत करें संपर्क बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री कुमार ने कॉलेज के सुधार के लिए सदस्यों तथा कॉलेज के स्टॉप से जानकारी ली। कलेक्टर श्री कुमार ने अगली बैठक कॉलेज में ही करने के निर्देश दिए हैं

Related posts

दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिये अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगेगा

Ravi Sahu

कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग भार्गव के अनुशंसा से मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रभारी नियुक्त

Ravi Sahu

सिख एवं जैन समुदाय में गुरुद्वारे की जमीन को लेकर अचानक हुआ विवाद लगभग एक दर्जन लोग हुए घायल

Ravi Sahu

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की की सूची जारी।

Ravi Sahu

*सीएम हेल्पलाईन का लक्ष्य प्राप्त न कर पाने वाले 4 सीईओ को शोकॉज, पीएचई के उपयंत्री को निलंबित करने के निर्देश*

Ravi Sahu

सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियो ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली शत प्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग सक्रिय

Ravi Sahu

Leave a Comment