Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की की सूची जारी।

सुदर्शन टुडे 17 अगस्त गुना

गुना जिले के चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र होगी प्रियंका मीणा विधानसभा प्रत्याशी

भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय चुनाव समिति में विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहली सूची 39 उम्मीदवारों की जारी किया जिसमें प्रबल दावेदार रही ममता मीणा को शामिल नहीं किया है । वहीं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते समय प्रदेश नेतृत्व द्वारा किए गए वादे के मुताबिक प्रियंका मीणा पैंची को उम्मीदवार बनाया है लगभग उनका चुनाव लड़ना तय हैं ।जबकि अगर ममता मीना की बात की जाए ममता मीणा पूर्व विधायक रही है सांथ थी जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही है और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य जो कि लगातार क्षेत्र में 5 वर्षों तक आम जनता के साथ बनी रही हे। चाहे फिर वह त्रिदेव यात्राओं या फिर भारतीय जनता पार्टी की विकास यात्राएं या फिर पार्टी के और कोई अन्य कार्यक्रम रहे हो जनता के प्रति एवं पार्टी के प्रति हमेशा ममता मीणा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है हालांकि यह भा जा पा का प्रदेश चुनाव समिति एवं केंद्रीय चुनाव समिति का व्यक्तिगत मामला है। केंद्रीय चुनाव समिति का का निर्णय हुआ है । 16 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में निर्णय लिया है फ़िलहाल गुना जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों के नामों की सूची आना बाकी है जिसमें बमोरी राधौगढ़ एवं गुना विधानसभा शामिल है। जिसकी घोषणा 30 अगस्त तक होने की संभावना।

 

Related posts

सीहोर क्लब ने सीहोर मिनी को 3 – 2 से हराया

asmitakushwaha

गेहूं खरीदी केंद्रों पर सुनिश्चित व्यवस्थाएं करें कलेक्टर नीरज

asmitakushwaha

खेलों से देश का नाम होता है रोशन- मंत्री सुश्री मीना सिंह खेल से युवा वर्ग बुराईयों और दुर्व्यसनों से रहते है दूर- कमिष्नर फुटबाल को युवा रूचि लेकर बढाए आगे

Ravi Sahu

आगामी त्यौहारों में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराएं- जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

अस्मद् वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा अध्यक्ष कमल भाई भालसे ने बताया कैंसर से लड डर नहीं

Ravi Sahu

जनपद पंचायत अमरपुरमैं समितियों का चुनाव संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment