Sudarshan Today
khargon

खरगोन पुलिस के द्वारा बड़ी मात्रा मे नगदी रुपये ले जाने वाले पर की गई कार्यवाही

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

आदर्श आचार सहिता के चलते खरगोन के जेतापुर पुलिस टीम ने सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से नगदी 500,000/- रुपये जप्त किये गये ।आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा सघन वाहनों की चेकिंग की जाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल के द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना मेनगांव चौकी जैतापुर पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा मे नगदी ले जाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 19 .04 .24 को चौकी जैतापुर की पुलिस टीम के द्वारा चौकी जैतापूर के सामने सनावद रोड पर बेरिकेट्स लगाकर सघन वाहन चेकिंग के दौरान खरगोन तरफ से आ रही एक सफेद रंग की कार क्रमांक MP 09 DD 8925 को चेक करते गाड़ी की डिक्की मे एक हरे रंग के चैन वाली थेली मे पाँच पाँच सौ के नोटों की गड्डीया रखी मिली वाहन चालक से नाम पता पूछते अपना नाम विनोद पिता कमलसिंग चौहान निवासी ग्राम बिलखेड का होना बताया गया गाड़ी मे रखे रुपयो के संबंध मे पूछने पर थैली मे 500,000/- रुपये रखा होना बताया इतनी मात्रा मे नगदी ले जाने के संबंध मे पुछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला । जिसके बाद एफ. एस.टी. 185 की टीम को बुलाकर टीम प्रभारी पप्पूलाल बिरवे को अवगत कराया जाकर उचित कार्यवाही हेतु सूचना दी गई टीम प्रभारी के द्वारा विधिवत वाहन चालक विनोद पिता कमलसींग चौहान निवासी ग्राम बिलखेड से 500,000/- रुपये जप्त कर नगदी अपनी अभिरक्षा मे लिया गया है ।

Related posts

खरगोन पुलिस की एफ.एस.टी. टीम द्वारा 37 लाख रुपये नगद ले जाने वालों पर की गई कार्यवाही

Ravi Sahu

इंडो गुजरात फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी की जांच में सभी प्रोडक्ट सही पाए गए

asmitakushwaha

खरगोन 18 माह के बच्चें की सांस नली में फंसा विक्स का ढक्कन, डॉक्टरो ने ऑपरेशन कर निकाला

Ravi Sahu

खरगोन पर्यटन विभाग की सबसे बड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

asmitakushwaha

*नगरीय निकायों में मतगणना सुबह 9 बजे से* *खरगोन निकाय की मतगणना 4 राउंड में होगी पूर्ण

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया मे सिकल सेल शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment