Sudarshan Today
khargon

खरगोन पुलिस द्वारा बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के विरुद्ध की जा रही है लगातार कार्यवाही

सुदर्शन टुडे ब्यूरो लुकमान खत्री

पूर्णतः प्रतिबंधित डीजे बजाने वालें के विरुद्ध खरगोन पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह पर 01 बिना वैध अनुमति के डी.जे. संचालन करने वालों पर कार्यवाही की गई । दिनांक 20.04.2024 को थाना बलकवाडा पर मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ‘एक पिकअप वाहन को उसका चालक बिना अनुमति के तीव्र गति से डी.जे. बजाकर रामपुरा तरफ ले जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया गया । पुलिस टीम को कस्बा बलकवाडा मे बलकवाडा से रामपुरा तरफ एक पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 10 जी 3453 जिसमे साउण्ड बाक्स लगे होकर जोहार डीजे मोहन रोजडा लिखा होकर उसका चालक तीव्र ध्वनी विस्तारक यंत्रो के माध्यम से तेज ध्वनी मे बजाते हुए रामपुरा की तरफ ले जाता दिखा । जिसे श्याम किराणा दुकान के पास रोका । पुलिस ने डी जे बजाने के संबंध मे बैधानिक अनुमति चाही गई तो कोई वैद्य अनुमति के दस्तावेज नही होना बताया गया ।

पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 10 जी 3453 व डी.जे. साउण्ड सिस्टम जप्त किया गया । आरोपी प्रकाश के विरुध्द थाना बलकवाडा पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। वही दूसरी घटना दिनांक 19.04.2024 को एफआरव्ही 07 पर ड्युटीरत आरक्षक 998 राहुल गुर्जर को कंट्रोल रुम खरगोन से इवेट प्राप्त हुआ कि ग्रीड के पास दशहरा मैदान बडवाह पर तीव्र ध्वनि में डी जे बजने का इवेंट प्राप्त था उक्त सुचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम बड़वाह के दशहरा मैदान पहुची। जहां पर ग्रीड के पास दशहरा मैदान में मैनरोड पर एक डीजे वाहन वाहन क्रमांक MP 13 GB 2271 जिस पर श्री विनायक डीजे साउण्ड एवं इवेंट प्रकाश पाटीदार लिखा होकर तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से तेज ध्वनी में बजता दिखाई दिया । वाहन क्रमांक MP 13 GB 2271 को रोक कर वाहन चलाने वाले चालक का नाम पूछा जिसने अपना नाम विनय पिता अशोक चौधरी उम्र 24 साल निवासी असरावद खुर्द थाना तेजाजी नगर इन्दौर का होना बताया तथा उक्त डीजे वाहन का मालिक का नाम प्रकाश पाटीदार निवासी पीपल्या पाला इन्दौर का होना बताया। साउण्ड डीजे चालक से डीजे बजाने के सम्बंध में बैधानिक अनुमति चाही गई तो कोई वैध अनुमति के दस्ताबेज नही होना बताया और न ही पैश किये गये। चालक विनय पिता अशोक चौधरी उम्र 24 साल निवासी असरावद खुर्द थाना तेजाजी नगर इन्दौर द्वारा बिना किसी लिखित अनुमति के डीजे साउण्ड का संचालन करते पाया जाने पर आयशर डीजे वाहन क्रमांक MP 13 GB 2271 को मय डीजे साउण्ड सिस्टम के जप्त किया गया । आरोपी विनय के विरुध्द थाना बड़वाह पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

Related posts

स्वच्छ टेक्नोलाजी चैलेंज सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

दिपावली त्यौहार से पहले प्रशासन ने नकली मावा खपाने की कोशिश की नाकामयाब

Ravi Sahu

प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राए आवास भत्ते से वांछित कालेज प्रचार्य को राज्यपाल नाम ज्ञापन सोपा।

Ravi Sahu

*नकली घी और खाद्य तेल का ज़खीरा पकड़ा

Ravi Sahu

खरगोन में गरजे मुख्यमंत्री जनसभा में विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

Ravi Sahu

बहुत कठिन रहा हम्माली से फल विक्रेता तक का सफर

Ravi Sahu

Leave a Comment