Sudarshan Today
khargonराजपुर

प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राए आवास भत्ते से वांछित कालेज प्रचार्य को राज्यपाल नाम ज्ञापन सोपा।

 

सुदर्शन टूडे के लिए खरगोन से शाहिद खान की रिपोर्ट

खरगोन: आवास भत्ते का लाभ ले रहे, एसटी/एससी के हजारों विद्यार्थी योजना से बाहर। पी.जी. कालेज के एमएसडब्ल्यू छात्र दीपक महेश्वरी ने बताया कि शासन द्वारा ऑनलाइन प्रोटल पर पचास प्रतिशत अंक या उससे अधिक होने पर ही आवास भत्ते की पात्रता होगी। जबकि इसके पूर्व बैचलर कोर्स में पिछले तीन वर्षों से आवास भत्ता मिलता रहा, इस संबंध में कालेज छात्रवत्ति विभाग में जानकारी ली तो बताया गया। हमे कोई आदेश प्राप्त नही है, ऑनलाइन मामले में अधिकतर निर्णय शासन स्तर पर भोपाल से लिया जाते है, परंतु कई बार हमें आदेश भी नही प्राप्त होते है। छात्र दीपक का कहना है, मास्टर डिग्री में मेरे सत्तर प्रतिशत अंक से अधिक है, उनके प्रश्चात भी आवास भत्ता फार्म ऑनलाइन अप्लाई नही हो रहा है। एमएसडब्ल्यू छात्र सुल्तान भुट्टो का कहना है, की शिवराज मामा दलित, आदिवासी, अल्पसंख्य विरोधी है। भोपाल से ऑनलाइन प्रोटल को पचास प्रतिशत अंक पर लॉक कर प्रदेश के हजारों छात्र-छात्राओं को आवास भत्ते से वांछित कर दिया गया। इसके पूर्व भी अल्पसंख्य छात्रवत्ति फार्म को भी ऑनलाइन प्रोटल पर पचास प्रतिशत अंक पर लॉक किया जा चुका है, जिससे प्रदेश के हजारों अल्पसंख्य छात्र-छात्राए अल्पसंख्य छात्रवत्ति योजना से बाहर हो गए। छात्रों द्वारा कालेज प्रचार्य को राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सोप तत्काल प्रभाव से आवास भत्ते को सामान्य स्तिथि में लाया जाए। साथ ही अल्पसंख्य छात्रवत्ति से पचास प्रतिशत अंक की भी पाबंदी हटाई जाए। उपस्तिथ अक्षय रघुवंशी, गोल्डी माली, अमित भालसे, पंकज कोचले आदि मौजूद रहे।

Related posts

ईवीएम में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य 99 एवं 110 वर्ष कि महिलाओं ने भी किया मतदान

Ravi Sahu

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेंधवा शहर पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल सेंधवा के सहयोग से निशुल्क आई चेक अप कैंप आयोजित कियाा कैंप में करीब 60 लोगों की आंखों का चेकअप किया गया जिसमें 26 लोगो की दूरदृष्टि,6 लोगो कि निकट दृष्टि कमजोर पाई गई, 2 लोगों की आंखों में मोतिया बिंद पाया गया जो उन्हें सही नंबर का चश्मा लगाने की सलाह दी गई*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के किसी भी क्षेत्र में बिना अनुमति के नलकूप खनन पर प्रतिबंध

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल करानिया में कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

तीन दिवसीय अनुष्ठान एवं पूजन के साथ होगी प्राण प्रतिष्ठा एवं शीतलामाता महाआरती

Ravi Sahu

ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से युवक की मौत,डेड़ साल की बच्ची का पानी की बाल्टी में डूबने से दुखद मौत

Ravi Sahu

Leave a Comment