Sudarshan Today
बदनावर

भाजपा के और से मैदान में जनपद सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी 

बदनावर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की ओर से जनपद सदस्य के अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा की गई अभी फिलहाल वार्ड नंबर 10 से सहमति नहीं बनने पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। वार्डों के उम्मीदवार जिसमें वार्ड क्रमांक 1 काछी बड़ौदा से गोविंद गुर्जर वार्ड क्रमांक 2 मुलथान से निर्मला दिनेश निनामा वार्ड क्रमांक 3 बोरदा से रामूडी शांतिलाल वार्ड क्रमांक 4 संदला से कन्हैयालाल मुनिया वार्ड क्रमांक 5 खेड़ा से भरत लाल भेरूलाल वार्ड क्रमांक 6 ढोलाना से दीपिका श्री मुकाती वार्ड क्रमांक 7 पिटगार से विमल सुनील वार्ड क्रमांक 8 घटगारा से दीपिका महेश राणावत वार्ड क्रमांक 9 छायन से मुन्नालाल गामड़ वार्ड क्रमांक 10 भेसोला पर सहमति नहीं बनने से यह वार्ड अभी मुक्त है। वार्ड क्रमांक 11 डेलची से रामचंद्र नंदराम भुरिया वार्ड क्रमांक 12 रेशमगारा से पूजा कृष्णापाल मेडा वार्ड क्रमांक 13 कोद से प्रीतेश जगदीश प्रताप सिंह राठौर वार्ड क्रमांक 14 बिड़वाल से रुखमाबाई कैलाश पाटीदार वार्ड क्रमांक 15 गाजनोद से ममता शिव पाटीदार वार्ड क्रमांक 16 भाटबामन्दा से नितिन सावंत वार्ड क्रमांक 17 कानवन से आशा कुंवर प्रहलाद सिंह सोलंकी वार्ड क्रमांक 18 सनौली से लाखन सिंह मांगू सिंह वार्ड क्रमांक 19 नागदा राजेंद्र सिंह दरबार सिंह पटेल वार्ड क्रमांक 20 पलवाड़ा से सविता अर्जुन पाटीदार वार्ड क्रमांक 21 खाचरोदा के संतोष अंबाराम चूड़ियां वार्ड क्रमांक 22 इंद्रावल से श्यामाबाई कैलाश मेडा वार्ड क्रमांक 23 खिलेडी से जुवान सिंह राठौर वार्ड क्रमांक 24 कड़ोदकला से मंजू गोवर्धन विश्वकर्मा वार्ड क्रमांक 25 बखतगढ़ से नीलम जितेंद्र नाना जाट। सभी 24 वार्डों में सहमति से भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए वार्ड 10 भैसोला में अभी सहमति नहीं बनी है बाकी 24 वार्डो के उम्मीदवार आपको मैदान में दिखाई देंगे।

Related posts

बुजुर्ग को रात में अकेला देख एक लाख नगदी व एक किलो चांदी की वारदात

Ravi Sahu

तिलगारा में नशा मुक्ति का दिया संदेश, विभाग ने लगाई ग्राम चौपाल

Ravi Sahu

देश के प्रधानमंत्री के 8 वर्ष पूर्ण होने पर बूथ स्तर पर सफाई अभियान चलाया

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती राणा पूंजा भील की प्रतिमा का हुआ अनावरण

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय का शुभारंभ हुआ यह वार्ड विकास से वंचित नहीं रहेगा :- मंत्री दत्तीगांव

Ravi Sahu

51000 की राशि भेंट की ठाकुर ने धर्मशाला निर्माण के लिए

Ravi Sahu

Leave a Comment