Sudarshan Today
manawar

मनावर की जनता को ट्रैफिक जाम से कब मिलेगा निजातःनगर में पार्किंग सुविधा नही,बडे वाहनों से हो रहा रोज ट्रैफिक जाम,विधायक डॉ अलावा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर धाम

स्थान मनावर

शहर की सालो से चली आ रही मुख्य ट्रैफिक जाम की समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिये प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसको लेकर शनिवार को राज्यपाल के नाम विधायक डॉ हिरालाल अलावा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ज्ञापन तहसीलदार दिनेश सोनारतिया ओर टीआई कमलेश सिंगार को दिया गया है। विधायक डॉ हिरालाल अलावा ने कहा कि गांधी चौराहै के चारों मार्गो पर रोज घंटो जाम लगने से वाहन चालक के अलावा ,गंभीर मरीज की एंबुलेंस, छोटे बच्चो के स्कूल के वाहन,यात्री बस जाम में फसने के कारण आम जनता और बाजार के दुकानदार परेशान हो रहे हैं।अभी चल शादी के सीजन में बाजार में ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को खरीददारी करने में परेशानी आती हैं। वहीं शहर सुंदर भी नहीं दिखाई देता है।नगर में पार्किंग सुविधा नहीं होने से लोगों को बाजार की सड़कों पर ही अपने वाहन खड़े कर खरीदारी करनी पड़ती है। बावजूद लोगों की समस्या पर स्थानीय नगर पालिका, पुलिस प्रशासन का ध्यान नहीं है। जबकि जाम की समस्या के कारण कई बार लोगों और दुकानदारों में कहासुनी भी हो जाती है। डॉ अलावा ने कहा कि क्षेत्र के दो बडे सीमेंट उद्योग के करीब 500 सौ बडे ट्रक नगर के मध्य से 24 घंटे गुजरते है। डॉ अलावा ने कहा मेने कई बार प्रदेश सरकार से पीछले 5 वर्षो से बाइपास बनाने की मांग करते आ रहा हूं। लेकिन सरकार सीर्फ सर्वे करवाने के नाम पर अश्नासन देने का काम कर रही है। शनिवार को शहर के गांधी चौराहे से सिंघाना रोड तक 1 किलो मीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगने से लोग खासे परेशान हुए। इस दौरान मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मी भी सिवाए खड़े रहने के कुछ न कर सके।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश सोंलकी ने कहा कि मुख्य मार्गो के अलावा नगर की मेन गलियों में ज्यादा परेशानी है।कहा जनता भीषण गर्मी में
दोपहर से लेकर देर शाम तक लोग ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। वहीं बाजार की गलियों में फल और सब्जी के ठेले सड़क किनारे लगने से लोगों को निकलने के लिए जगह तक नहीं मिल पाती है।ओम सोंलकी ने कहा समस्या से निजात दिलाने पुलिस और नगर पालिका
समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं नहीं करती है।
बाजार के दुकानदार ने बताया कि लोग बीच सड़क पर वाहन खड़े करते हैं,जिस स्कूल वाहन,बाइक चालक परेशान होकर प्रशासन को कोसते नजर आते है।
भीड़ में घूमते रहते हैं मवेशी
इधर बाजार में बेसहारा मवेशियों से भी लोग परेशान हैं। बाजार में घूमने वाले बेसहारा मवेशी ट्रैफिक जाम लगने के समय अधिक खतरनाक हो जाते हैं। कई बार वे वाहनों की आवाज और बाजार की चकाचौंध रोशनी से आक्रामक भी हो जाते हैं।नागरिको ने बाजार में बड़े वाहनों को भी प्रवेश देने पर अंकुश नहीं है।दिनभर लोडिंग वाहन बाजार की सड़कों पर घूमते रहते हैं और इनके चालक इन्हें कहीं भी खड़ा कर देते हैं, जिससे समस्या बरकरार है।
दो जगह चिह्नित कीं, लेकिन पार्किंग सुविधा नहीं मिली
शहर के धार रोड,सिंघाना मार्ग, खलघाट मार्ग की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए करीब एक वर्ष पूर्व मैला मैदान,पुराने जनपद भवन के पास पार्किंग बनाने को लेकर निर्णय लिया गया था।लेकिन इन दोनों ही जगहों पर आज तक लोगों को पार्किंग की सुविधा नहीं मिल सकी है।वही जनता की समस्या की आवाज उठाने वाले नपा के विपक्ष के 5 कांग्रेस पार्षद मौन बने हुऐ है जो चर्चा का विषय है।
ज्ञापन देने के अवसर पर जयस तहसील अध्यक्ष सुनील इस्के,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश पाटीदार, कैलाश जाखड़,सूरज जाट,सुनील स्टार,सलीम वकील,राजू देवड़ा,कुंदन उजले,मुकेश शिवदें,संतोष पाटीदार सहीत बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मोजूद थे।मामले को लेकर यातायात प्रभारी
बंशीलाल कन्नौजे ने कहा कि आज से यातायात व्यवस्था को लेकर नगर में कारवाई की जाएगी।

Related posts

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज मनावर कांग्रेस भवन का किया

Ravi Sahu

मनावर पुलिस ने अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन पकड़ा

Ravi Sahu

अवैध हथियार के तस्कीर करते आरोपी को मनवार ने किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

राम सेना दल के द्वारा यात्रा राम जी की पातीमा यात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज उपजातियो को एक छत के नीचे लाने के लिए प्रयासरत

Ravi Sahu

मनावर में तापमान बढ़ने के लिए कई स्कूलों में संचालन समय का परिवर्तन

Ravi Sahu

Leave a Comment