Sudarshan Today
manawar

अवैध हथियार के तस्कीर करते आरोपी को मनवार ने किया गिरफ्तार

राजू देवड़ा जिला रिपोर्टर बालीपुर स्थान धाम मनावर

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के दिशा निर्देश में जारी ऑपरेशन प्रहार के तहत अंतराज्जयीय अवैध आर्म्स निर्माण फेक्ट्री (कारखाना) का पर्दाफाश करने में थाना मनावर व सायबर सेल टीम को दूसरी बडी सफलता मिली।

आगामी लोकसभा चुनाव- 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर(ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री अनुराग व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर (ग्रामीण) रेंज इन्दौर श्री निमिष अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के नेतृत्व में धार जिले में अवैध हथियार निर्माता व तस्करी के कार्य में संलिप्त गिरोह की पतारसी व धडपकड़ हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर श्री अंकित सोनी, (भा.पु.से.), सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में दिनांक 17.03.2024 को थाना मनावर व सायबर सेल टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध फायर आर्म्स तस्कर पुनमचंद पिता प्रेमनारायण लौधी निवासी कोदरिया थाना बडगोंदा जिला इन्दौर को सेमल्दा फाटे पर घेराबंदी कर 01 अवैध देशी 32 बोर पिस्टल व 9 एमएम के 15 जिन्दा कारतूस, एक 32 बोर का जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार तस्कर आरोपी पुनमचंद लोधी के विरुद्ध हत्या का प्रयास, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट आदि के कुल 15 गंभीर अपराध पंजीबद्ध थे।
पुलिस टीम द्वारा पूछतांछ करने पर पुनमचंद लोधी द्वारा उक्त अवैध फायर आर्म्स को सुरजीत पिता नानुसिंह भाटिया जाति सिकलीगर निवासी ग्राम सिंघाना थाना मनावर से खरीदना बताया था।
पुलिस टीम द्वारा सुरजीत सिकलीगर के ग्राम सिंघाना स्थित घर पर दबिश दी जहां सुरजीत घर के अन्दर अवैध फैक्ट्री लगाकर अवैध हथियार देशी कट्टे व पिस्टल बनाते हुए मिला।
टीम द्वारा सुरजीत के कब्जे से अवैध एक अध बनी 9 एमएम पिस्टल, दो अध बने 315 बोर के देशी कट्टे, 4 देशी 12 बोर के कट्टे, दो 9 एमएम की पिस्टल, 9 एमएम के तीन जिन्दा कारतूस, 12 बोर के तीन जिन्दा कारतूस एवं हथियार बनाने के उपकरण जप्त किया।
प्रकरण में आरोपी पुनमचंद व सुरजीत के कब्जे से कुल 08 देशी पिस्टल, 06 देशी कट्टे, 22 जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण कुल मश्रुका कीमती 4,57,000/- रुपये को विधिवत जप्त कर दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 261/24 धारा 25, 27, 25(1-AA) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि आरोपी पुनमचंद्र अवैध आर्म्स सप्लाई के गौरख धंधे में वर्षो से लिप्त होकर उसके द्वारा महाराष्ट्र राज्य के बीड जिले के रहने वाले अक्षय आठवले को 3-4 बार सिंघाना के सिकलीगरो द्वारा बनाए गए अवैध पिस्टल बेची है।
महाराष्ट्र से अक्षय आठवले इन्दौर आकर पुनमचंद से मिलता था तथा फिर दोनो सिंघाना जाकर पवनसिंह सिकलीगर, सुरजीतसिंह सिकलीगर से देशी पिस्टल/कट्टे, जिंदा कारतूस/राउंड खरीदते थे।
पुलिस टीम द्वारा अक्षय आठवले निवासी महाराष्ट्र की आपराधिक पृष्ठभूमि निकालकर सतत निगाह रखी।
दिनांक 10.04.2024 को थाना मनावर पुलिस को सूचना मिली अक्षय अटोले व सचिन राठौर, एक मोटर साइकिल MP 11 MX 2640 पर सिंघाना के किसी सिकलीगर से अवैध फायर आर्म्स खरीदकर मनावर खलघाट होते हुए महाराष्ट्र जाने वाले है।
थाना मनावर व सायबर सेल टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अक्षय अटोले व सचिन राठौर निवासीयान महाराष्ट्र को ग्राम मेहताखेड़ी फाटा सिंघाना के पास नाकाबंदी करते हुए गिरफ्तार किया एवं उनके कब्जे से 03 अवैध देशी पिस्टल, 10 बत्तीस बोर के राउंड को जप्त किया।
अक्षय पिता शाहराव आठ वाले जाति कहार निवासी मंत्री कालोनी सुभाष मार्ग बीड महाराष्ट्र पर महाराष्ट्र राज्य के बीड जिले के विभिन्न थानो में हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिस बल पर हमला, डकैती, लूट, मारपीट जैसे कुल 17 गंभीर अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए है।
सचिन पिता बबन राठौर जाती बंजारा निवासी मानसिंह टांडा थाना गेरवाई जिला बीड़ महाराष्ट्र पर थाना गेरवाई में मारपीट के कुल 02 अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए।
आरोपी अक्षय व सचिन द्वारा 03 पिस्टल व जिंदा राउंड को सिंघाना के रहने वाले पवनसिंह पिता गुलजारसिंह सिकलीगर व उसके 02 अन्य साथियो से खरीदना पूछतांछ में बताया था।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.04.2024 को आरोपी पवनसिंह पिता गुलजार सिंह भाटिया को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया था, मौके से आरोपी नानुसिंह व एक महिला भाग जाने में सफल हुई थी।
आरोपी पवनसिंह थाना मनावर का निगरानीशुदा बदमाश होकर आरोपी पर मध्यप्रदेश राज्य में 12, राजस्थान में 03, दिल्ली राज्य में 02 तथा गुजरात राज्य में 01 कुल 18 अपराध अवैध फायर आर्म्स के पंजीबद्ध होना पाए गए।
टीम द्वारा पवनसिंह के मकान के बाड़े में 03 स्वयं के द्वारा बनी हुई पिस्टलो को जप्त कर आरोपी पवनसिंह सिकलीगर, अक्षय आठवले, सचिन राठौर व फरार आरोपी नानुसिंह व 01 महिला के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 323/24 धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
प्रकरण में सुरजीत की पत्नी (फरार महिला आरोपी) को भी कल दिनांक 12.04.2024 को थाना मनावर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 खाली राउंड को जप्त कर लिया है।
प्रकरण में फरार आरोपी नानुसिंह पिता स्व. उम्मैदसिंह भाटिया जाति सिकलीगर उम्र 60 साल निवासी ग्राम लालबाग की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार व सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में आज दिनांक 13.04.2024 को टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज नानुसिंह सिकलीगर के लालबाग स्थित घर पर दबिश देकर नानुसिंह भाटिया अवैध फायर आर्म्स फेक्ट्री (कारखाना) सहित गिरफ्तार किया।
टीम द्वारा आरोपी नानुसिंह सिकलीगर के कब्जे से 06 देशी कट्टे, 01 जिंदा कारतूस, 01 देशी पिस्टल, 01 पिस्टल की खाली मैग्जीन, अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के उपकरण- लोहे की हथोड़ी, ग्राइंडर मशीन, कनाश, आरी के पत्ते, लोहे का पाईप, लोहे की सांसी, छैनी, 02 पिस्टल के फरमा, 02 पतरे के टुकड़े को जप्त किया गया है।

 

सराहनीय कार्यवाही- तीनो आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक कमलेश सिंगार, थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, उनि राहुल चौहान, उनि गोवर्धन मकवाना, उनि निर्मला रावत, उनि अनिता डोडवे, उनि अश्विन चौहान, सउनि राजेश हाडा, सउनि आशुतोष जोशी, प्रआर. महेन्द्र मावी, प्रआर. बसंत रावत, प्रआर. संजय, प्रआर. धीरज ठाकुर, मप्रआर. रमा रावत, मप्रआर. मौसमी, आर. मनीया, आर. राहुल, आर. ललित, आर. राघवेन्द्र, आर. लखन, आर. नाहरसिंह, आर. प्रीतम, आर. ओमप्रकाश, आर. रमेश, आर. सुरेश, आर. राकेश. आर. अनिल, आर. सौरभ, आर.अरविंद, आर. करन, आर. आशाराम, दयाराम, मआर. फुलवंती, मआर. शिवकन्या, मआर. अनिता, मआर. सावित्री व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेशसिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. राहुल जायसवाल, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. अंकित रघुवंशी, आर. रोहित नरगावे, आर. तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

मनावर पुलिस ने अवैध शराब से भरा पिकअप वाहन पकड़ा

Ravi Sahu

मनावर में तापमान बढ़ने के लिए कई स्कूलों में संचालन समय का परिवर्तन

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज मनावर कांग्रेस भवन का किया

Ravi Sahu

स्वर्णकार समाज उपजातियो को एक छत के नीचे लाने के लिए प्रयासरत

Ravi Sahu

आगामी लोकसेवा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए

Ravi Sahu

राम सेना दल के द्वारा यात्रा राम जी की पातीमा यात्रा निकाली गई

Ravi Sahu

Leave a Comment