Sudarshan Today
katni

पुष्पावती नगरी बिलहरी में श्री शिवशक्ति महापुराण का भव्य आयोजन

 

राजेंद्र खरे कटनी

कटनी/जिलें के पुष्पावती नगरी बिलहरी में विश्व कल्याणर्थ एवं जनहितार्थ के लिये गत दिवस गणमान्य नागरिकों समाजसेवियों एवं भक्तजनों की एक बैठक दक्षिणमुखी बड़े हनुमान मंदिर कमानियागेट कटनी के वरिष्ठ पुजारी पं.आनंद महाराज के सानिध्य में विख्यात धर्मिक स्थल श्री चण्डीमाता मंदिर परिसर बिलहरी में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी मई माह में होने जा रहे विशाल शतचंण्डी महायज्ञ एवं श्री शिवशक्ति महापुराण कार्यक्रमों के संदर्भ में सफल एवं भव्यता प्रदान करने हेतु रूपरेखा तैयार करने एवं सुझावों पर गहन विचार विमर्श किया गया यज्ञ प्रभारी आनंद महाराज ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि बिलहरी में यह 11 दिवसीय भव्य धर्मिक आयोजन 13 मई से 2024 से प्रारंभ होगा इसी दिन एक विशाल भव्य शोभायात्रा,भजन कीर्तन भगवान की झांकियो के साथ बिलहरी में निकाली जावेगी इस आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्यजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं जिसमें प्रमुख रूप से नगर के उद्योगपति,समाजसेवी सर्वश्री पवन मित्तल,केशव अग्रवाल, संदीप सैनी,भरत तिवारी-बाउुआ महाराज, शंभू मंगलानी, चंदन चक्रवर्ती, मोन्टी तिवारी, बल्ली चौरसिया, वैद्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा, संतोष तिवारी, अनिरूद्ध बजाज, अनंत गुप्ता, सुधीर ताम्रकार, महेश अग्रवाल, किस्सू तिवारी-बिलहरी,शरद सैनी, मनीष तिवारी, चण्डीमाता मंदिर के पुजारी जगदम्बा सैनी आदि उपस्थित थे।

Related posts

इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट पन्नालाल त्रिपाठी ने खजुराहो लोकसभा से दाखिल किया अपना नामांकन

Ravi Sahu

कछार गांव बड़ा में निकली घट यात्रा

Ravi Sahu

कलेक्टर ने देखी कटनी शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था, दिए आवश्यक निर्देश

Ravi Sahu

गरीब परिवारों को समय पर राशन प्रदाय करने कलेक्टर की पहल ला रही रंग

Ravi Sahu

माता पिता की आज्ञा का पालन करना ही धर्म होता है- मुनि श्री

Ravi Sahu

कटनी में अजय गौीटिया के नेतृत्व में आदिवासी संगठनों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं सीधी में आदिवासी युवक पर अमानवीयता के विरोध में सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment