Sudarshan Today
rajgarh

मां जालपा भवन पर आज उमड़ेगी भक्तों की भीड़,समिति ने व्यवस्थाएं कराई दुरुस्त।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़। चैत्र नवरात्रि में मां के भवनों पर भक्तों का तांता मां के हर मंदिर पर दिखाई देता है। जगरातो के साथ ही भंडारे व मेलों का आयोजन भी कई स्थानों पर किया जाता है। जहां राजगढ़ जिले में स्थित मां बिजासन धाम भेंसवा कलाली में लगातार नौ दिनों से सत चंडी यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन भी आज होना है। ईसी कड़ी में मध्य प्रदेश के साथ ही देश में प्रसिद्ध राजगढ़ का मां जालपा भवन जो कि एक ऊंचे पहाड़ पर मां का दरबार सजा हुआ है भी नवरात्रि के दिनों में जगमग दिखाई दे रहा है। जहां 9 दिन से मां के भक्तों की लगातार पैदल यात्राओं के साथ ही शीश झुकाने वाले भक्त मां के दरबार तक पहुंच रहे हैं वहीं आज नवमी के पावन पर्व पर मां के हजारों भक्त अपनी मनोकामना करने के साथ ही मां जालपा के दरबार में अर्जी लगाते हुए उनका आशीर्वाद लेने मां जालपा भवन पहुंचेंगे। यही कारण है कि जिला प्रशासन के साथ ही समिति द्वारा भक्तों के लिए पीने के पानी के साथ ही आने जाने वाले रास्तों पर पार्किंग आदि की व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है। वही मंदिर कमेटी द्वारा गर्भ गृह में उचित व्यवस्था की गई है जिससे बड़ी संख्या में एक साथ मां के भक्त मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन कर सके।

Related posts

विकास की लहर – ‘‘हर गांव . हर घर‘‘

Ravi Sahu

ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पवार का अभिनंदन,,

Ravi Sahu

कुटुंब मित्र बनकर करें समाज में काम : देवकी नंदन ठाकुर

Ravi Sahu

एशियन डेवलपमेंट बैंक के अधिकारियों ने देखी देश की पहली प्रेशराइज्ड सिंचाई प्रणाली।

Ravi Sahu

राजगढ़ में पहली बार आर्म रेसलिंग में सिल्वर मैडल लाएं राजेश वर्मा

Ravi Sahu

जिले के भाजपा पार्षदों का हुवा प्रशिक्षण, पढ़ाया नैतिकता के साथ कार्य पद्धति का पाठ।

Ravi Sahu

Leave a Comment