Sudarshan Today
katni

मा से हुआ विवाद तो मासूम पुत्र की ले ली जान, कटनी एसपी ने किया खुलासा

 

 

राजेंद्र खरे कटनी

विजयराघवगढ़ थानांतर्गत ग्राम खैरहाई निवासी 4 वर्षीय मासूम के अंधे हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया। आज दोपहर कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मासूम की निर्मम हत्या मामले का खुलासा किया। बताया गया की ग्राम हर्रैया निवासी ओमप्रकाश गौतम उर्फ राजा पिता जीवनलाल गौतम उम्र लगभग 40 वर्ष ने परसवारा-खैरहाई निवासी नरेश बर्मन के पुत्र अंशू बर्मन उम्र 4 वर्ष की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया की अंशू बर्मन मृतक की मां द्वारा किए गए अपमान का बदला लेने के लिए उसने बच्चे की हत्या कर दी। आरोपी खैरहाई में नरेश बर्मन के घर के सामने ही किराना दुकान संचालित करता है। नरेश बर्मन का पुत्र अंशू अक्सर आरोपी की दुकान में बिस्कुट आदि लेने जाता था और कई बार पैसे भी नहीं देता था। इसी बीच दो माह पूर्व किसी बात को लेकर आरोपी ओमप्रकाश उर्स राजा का विवाद अंशू की मां राजकुमारी बर्मन से हो गया था। मृतक की मां द्वारा किए गए अपमान को आरोपी बर्दास्त न कर सका और बदला लेने की फिराक में रहने लगा। 10 अप्रैल को जब अंशू शाम के समय दुकान गया और फ्रिज खोलने लगा तो अक्रोशित हो कर आरोपी ने पहले तो बालक के मुंह पर मारा और फिर अपने गले से गमछा निकाल कर बालक का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने दुकान में रखे साइकिल में हवा भरने वाले पम्प के हैंडल से बालक के सिर पर हमला करके उसकी हत्या कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बालक के शव को बडी पन्नी में बंद किया और देर शाम शव को हर्रैया-गांजर मार्ग पर सड़क के किनारे फेंक दिया था। बालक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में एडिशनल एसपी डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी केपी सिंह के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, एएसआई जय सिंह ठाकुर, एएसआई जगदीश पांडेय, प्रधान आरक्षक प्रेम पटेल, राजकुमार शर्मा, अरविंद गर्ग, आरक्षक पप्पू प्रजापति, सत्येंद्र साइबर सेल कटनी, आरक्षक विनोद गायकवाड़, सुरेंद्र ठाकुर, आरक्षक चालक मज्जू कोल,एनआरएस रघुनाथ साहू, नेक सिंह आदि की टीम के साथ पतासाजी प्रारंभ की थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया और पूछताछ की गई जिसमे उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पम्प का हैंडल एवं पॉलीथिन, जला हुआ गमछा आदि जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करके उसे न्यायालय में पेश किया गया है। जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया तथा विजयराघवगढ़ पुलिस की तारीफ की अधीक्षक महोदय ने कहा की विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा की तत्परता तथा उनकी टीम ने 48 घंटो मे खुलासा कर पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखा है।

Related posts

गरीब परिवारों को समय पर राशन प्रदाय करने कलेक्टर की पहल ला रही रंग

Ravi Sahu

प्रेम प्रकाश दीक्षित भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं शोभा यात्रा के जिला संयोजक नियुक्त।

Ravi Sahu

छात्रावासों में होंगी व्यवस्थित लाइब्रेरियां

Ravi Sahu

कलेक्टर ने देखी कटनी शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था, दिए आवश्यक निर्देश

Ravi Sahu

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित

Ravi Sahu

कछार गांव बड़ा में भगवान के विवाह में जमकर नाचे भक्त

Ravi Sahu

Leave a Comment