Sudarshan Today
Other

बाल मृत्यु में कमी लाना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य लक्ष्य है

संजय देपाले

 

बाग / (टाण्डा ) हेतु इन्ही लक्ष्यों में से एक प्रमुख लक्ष्य है ओ0आर0एस0 जिंक काॅर्नर जिसका का संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिशा निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाण्डा में डाॅ. नितिन श्रीवास्तव मेडिकल ऑफिसर सामु.स्वा.केन्द्र टाण्डा एवं सुश्री अजिता बानवंशी नर्सिग ऑफिसर द्वारा संचालित किया गया जिसमें डाॅ.नितिन श्रीवास्तव मेडिकल ऑफिसर सामु.स्वा.केन्द्र टाण्डा द्वारा संस्था में भर्ती मरिज व प्रसव पश्चात भर्ती महिलाओं को बताया गया की 5 वर्ष से कम आयु में दस्त रोग बाल मृत्यु का प्रमुख कारण है जो कि गर्मी मानसुन में दस्त रोग के मुख्य कारण है जो कि बाल मृत्यु का मुख्य कारण है साथ हि हाथो को केसे साफ करने उसकी विधि बताई गई, विशेष एवं पूरक आहार, समुदाय में खतरे के संकेतों की पहचान की जानकारी दि गई।साथ ही सुश्री अजिता बानवंशी द्वारा उपस्थित समस्त मरिजों एवं महिलाओं को ओ0आर0एस0 जिंक का उपयोग तथा उससे उपयोग कि जानकारी बताई गई। जिसमें उपस्थिति श्री आकांश राठौड़ निवासी टाण्डा द्वारा इस कार्यक्रम का सराहनिय कार्य बता कर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का धन्यवाद कहाॅ एवं इससे समाज में जागरूकता लाने की बात कही एवं उक्त जानकारी विभाग के श्री शाहरूख पठान डी0ई0ओं0 द्वारा दि गई।

Related posts

मां ताप्ती का 10 लाख लीटर फिल्टर पानी पहुंचा शाहबाजार में निर्मित टंकी में:- अनिलभाऊ भोसले

Ravi Sahu

खिदमते खल्क हाजी कमेटी ने जलसे में 5हाफिज-ए-कुरान को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Ravi Sahu

उज्जैन के तराना शासकीय महाविद्यालय कायथा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं जनसंपर्क अभियान

Ravi Sahu

बालिकाओं का सम्मान बढ़ाने विषयक कार्यक्रम हुआ संपन्न 

Ravi Sahu

चौपाटी सेंटर पुराना बस स्टैंड में मतदाता जागरूकता को लेकर चलाया गया

Ravi Sahu

28 अक्टूबर को दमोह आयेगी प्रियंका गांधी,  विशाल आमसभा को करेगी संबोधित

Ravi Sahu

Leave a Comment