Sudarshan Today
Other

बालिकाओं का सम्मान बढ़ाने विषयक कार्यक्रम हुआ संपन्न 

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह 

दमोह- मोमेंटम कंट्री एंड ग्लोबल लीडरशिप:भारत यश परियोजना जिसका नेतृत्व जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के सहयोगी और साझेदार जपाइगो और   विहारा इनोवेशन नेटवर्क के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के विभिन्न महाविद्यालयों में क्रियान्वित एन्हांसिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड विषय पर स्थानीय पी जी कॉलेज में भी छात्रों की उपस्थिति में दस मॉड्यूल में जारी रहा, जिसका उद्देश्य प्रतिगामी लिंग मानदंडों को संबोधित करना और बालिकाओं के अधिकारों का समर्थन करना है इसका लक्ष्य हस्तक्षेप प्रक्रियाओं की प्रणाली बनाना है जिससे बालिकाओं के जीवन में भलाई सुनिश्चित हो सके।   इन मॉड्यूल में जेंडर असमानता को मिटाने पर जोर दिया गया है जिससे युवा आने वाले जीवन में परिवर्तन ला सकें और लड़की के जन्म से पहले से पारिवारिक जीवन तक पहुंचने में आने वाली कठिनाइयां और सुझाव को समझें। इसमें दो सहायक प्राध्यापक मेंटर और दो छात्र, मेंटर के सहायक के रूप में रहे। जहां छात्रों को भारत में लिंगानुपात बढ़ने के सकारात्मक रुझान, समाज में व्याप्त सामाजिक सांस्कृतिक पूर्वाग्रहों की जानकारी और बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा की सुनिश्चितता, कानूनों और शासन की उन योजनाओं को बताया गया जिससे लड़कियों के अस्तित्व को समर्थन मिले और परिवारों में भी बच्चों में भेदभाव न हो।प्रशिक्षण कार्यक्रम की मेंटर सहायक प्राध्यापक एन पी कुमार ने बताया कि सरकार की आंगनबाड़ी, मातृ वंदन और सरकार द्वारा पूरक आहार स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच,पोषण अभियान, स्वास्थ्य,स्वच्छता और पोषण दिवस से लाभ हुआ है।राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए गुणवतावपूर्ण शिक्षा तक सार्वभौमिक संभव हो रही है। सरकार ने बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो इत्यादि बहुत से सकारात्मक कदम उठाए हैं।छात्रा मुस्कान परिहार ने अपने वक्तव्य ने कहा कि कामकाजी महिलाओं के लिए भागीदारी और कार्य स्थल पर बेहतर वातावरण सरकार ने दिया और घरेलू, कामकाजी महिलाओं और दिव्यांग जनों के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयास व योजनाओं से समाज में बदलाव आया है। छात्रा वंदना पटेल ने बताया की सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में भेदभावपूर्ण मानदंड पर संवेदनशीलता और समझ बढ़ाने से कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार और प्रतिरोधी घटनाओं पर रोक लगी है।छात्र बाल कृष्ण यादव ने कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम, दहेज उत्पीड़न और निषेध महिलाओं के अधिकार को प्रभावी सुरक्षा देता है, दिव्यांगजन को समान अवसर और पूर्ण भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है। सरकार ने अनेकों योजनाएं चलाई और आर्थिक रूप से भी सशक्त बनाया। इस मौके पर धीरज जॉनसन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के प्रयास से स्वरोजगार और स्वयं कार्य प्रारंभ हुए, महिला नेतृत्व वाले विकास को बढ़ावा मिला है जिससे महिलाएं डिजिटल आर्थिक सेवाओं तक पहुंच के साथ बाधाओं का सामना कर आगे बढ़ रही है साथ ही महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए महिला उद्यमिता मंच, स्टार्टअप इंडिया पहल शुरू हुई जिससे बदलाव आया और उपयोगकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ। कार्यक्रम में डॉ जितेंद्र चौधरी, डॉ अनिल जैन, डॉ सिकंदर दुलगच, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, आर एस साकेत,आशाराम यादव,प्रदीप अहिरवार सहित छात्रों की उपस्थित रही।

Related posts

मूंदी आई टी आई में विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ – पिछले छः महीने से नहीं लगी इंजीनियरिंग ड्राइंग क्लास भरी जा रही है‌‌ फर्जी उपस्थिति

Ravi Sahu

नगर की छोटी बच्ची के साथ हुई घटना के विरोध में सर्वधर्म समाज के लोगो ने थाना करेली में सोपा ज्ञापन

Ravi Sahu

खुलेआम धरती का सीना छलनी कर रहे है खनन माफिया डीएम की सख्ती के बावजूद नही थम रहा अवैध खनन

Ravi Sahu

भाजपा, कांग्रेस के उम्मीदवार आज भरेंगे फार्म।

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिले में तीन माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को नहीं मिला वेतन

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे ग्राउंड रिपोर्ट:प्रधानमंत्री जन मन योजना से 155 गांव के हजारों बैगा आदिवासी वंचित,आदिवासी बोले सर्वे के बाद भी नही मिल रही योजनाअधिकारी दे रहे गोल मोल जवाब 

Ravi Sahu

Leave a Comment