Sudarshan Today
Other

मां ताप्ती का 10 लाख लीटर फिल्टर पानी पहुंचा शाहबाजार में निर्मित टंकी में:- अनिलभाऊ भोसले

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर: पुर्व महापौर अनिलभाऊ भोसले ने शाहबाजार में नवनिर्मित पानी की टंकी के पास पहुंचकर नगर वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि मेरे महापौर कार्यकाल में पुर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एंव सांसद स्व.नंदकुमार सिंह चौहान जी के विशेष सहयोग से वर्ल्ड बैंक से 151 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाकर बुरहानपुर नगर में मां ताप्ती जलावर्धन योजना का कार्य पुर्ण करवाया है। जिसमें बुरहानपुर से 10 किलोमीटर दूर ग्राम बसाड़ में मां ताप्ती नदी पर एक भव्य डेम का निर्माण एंव इंटेकवेल का निर्माण पुर्ण हो चुका है।एंव डेम से कुछ दुरी पर फिल्टर प्लांट का निर्माण भी पुरा हो चुका है। जिसमें कंपनी के अनुभवी टीम व्दारा फिल्टर पानी की जांच कर बुरहानपुर नगर में पानी वितरण हेतु हरी झंडी दिखाई थी। जिसके पश्चात निर्माण कंपनी ने मां ताप्ती नदी का फिल्टर पानी पाइपलाइन के माध्यम से बुरहानपुर में निर्मित 8 नई एंव 3 पुरानी टंकियों में फिल्टर पानी पहुच चुका है। जिसके पश्चात मैंने आदर्श कालोनी,बैंक कालोनी में रहवासियों के साथ प्रथम बार मां ताप्ती का फिल्टर पानी पहुंचने पर पुजन कर स्वागत किया था। उसके पश्चात आज तक बुरहानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पाईप लाईन की सफाई कर ट्रायल कर लिया गया है। अधिकांश क्षेत्रों में मीटर भी लग चुके हैं। आज बुरहानपुर के शाहबाजार में निर्मित टंकी में मां ताप्ती नदी का फिल्टर पानी पहुंचा। पानी की टंकी में 10 लाख लीटर भर चुका है। जिसके बाद शाहबाजार,तिलक वार्ड, डॉ अम्बेडकर वार्ड, महाजनापेठ वार्ड सहित अन्य क्षेत्रों में नीले पाईप में मां ताप्ती नदी का फिल्टर पानी पहुंचा। इन क्षेत्रों में पानी पहुंचने पर रहवासियों ने हर्ष व्यक्त किया। पुर्व महापौर अनिलभाऊ भोसले ने फिल्टर पानी पीकर रहवासियों को बधाई देकर अपने घर के मटके में मां ताप्ती नदी का पानी भरने हेतु निवेदन किया।  अनिलभाऊ भोसले ने बुरहानपुर वासियों से निवेदन किया कि जिन लोगों ने मां ताप्ती जलावर्धन योजना का कनेक्शन नहीं लिया है ,वे जल्द कनेक्शन ले ले। मां ताप्ती जलावर्धन योजना के कार्य के क्रियान्वयन में सड़के खोदी गई थी जिसका पेचिंग कार्य त्वरित किया गया था। परंतू अब जिन क्षेत्रों में मां ताप्ती जलावर्धन योजना का कार्य पुर्ण हो चुका है वहां सीमेंट सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। राजपुरा गेट से पांडुमल चौराहा तक सीमेंट सड़क का निर्माण पुर्ण हो चुका है।

Related posts

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कुंभराज के मोहल्ला समिति श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य आरती

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ’365 हितग्राहियों को मिला’ ’70.65 लाख से अधिक का लाभ’

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री जी के यशस्वी कार्यों से मिली व्यंगचित्र बुक तैयार करने कि प्रेरणा -हार्दिक हुंडिया

Ravi Sahu

सड़क दुर्घटना में दो युवक हुए घायल, एक की हालत गंभीर

Ravi Sahu

सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में एस.के.एम.जी.प्रो कबड्डी टूर्नामेंट

Ravi Sahu

अग्रवाल समाज ने निकाली शोभायात्रा’ ’तीन दिन तक चले सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं’

Ravi Sahu

Leave a Comment