Sudarshan Today
Other

प्रधानमंत्री जी के यशस्वी कार्यों से मिली व्यंगचित्र बुक तैयार करने कि प्रेरणा -हार्दिक हुंडिया

रिपोर्ट धीरज वाघेला थांदला

इस पुस्तक द्वारा विश्व में पहली बार केवल व्यंगचित्र के माध्यम से समाज को सकारात्मक सोच का उपहार दिया गया है। व्यंगचित्र या व्यंग के बारे में धारणा है कि यह केवल कटाक्ष के लिए ही बनता है। एक शाब्दिक व्यंग या फिर रेखांकित किया जानेवाला व्यंग्य। परंतु स्टार रिपोर्ट मेगजीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने व्यंग को एक नई परिभाषा में ढालने का एक बहुत ही उम्दा कार्य किया है। उन्होंने देशवासियों के बीच उनके निर्देशन में आकार ले रहे ‘स्टार रिपोर्ट’ मेगजीन के स्पेशल विशेषांक मोदी राज में हार्दिक व्यंगचित्र बुक तैयार करने का उनको कैसे आया विचार? क्या रुपरेखा है ? ऐसे कई पहलुओं पर हार्दिक हुंडिया के विचार !

हार्दिक हुंडिया का यशस्वी कदम…

हमारा देश आजा़दी के 75वां वर्ष अमृत से भरे हुवे अमृत महोत्सव को मना रहा है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्रभाई मोदी ने अपने प्रेरणादायक और ओजस्ववान कार्यों से विश्व में भारत देश का डंका बजाया है। विश्व की क्षितिज पर देश विश्वगुरु बनने जा रहा है। हर एक क्षेत्र में देश पराधीनता का चौला उतारकर एक सक्षम राष्ट्र बनकर एक नये सुर्य कि तरह प्रकाशमान बनकर उजियारा फैला रहा है। प्रधानमंत्री के अनगिनत यशस्वी कार्यों कि सूची में से 75 कार्यों को खास अंदाज में प्रकाशित करना घास की गठरी में से सुई खोजने जैसा कठीन कार्य है। क्योंकि मोदी के सभी कार्य एक से बढ़कर एक हैं।परंतु असंभव कार्य को करना ही तो चेलेंज है और यह संभव भी हुआ। शब्दों के माध्यम से लेख लिखना आसान है परंतु रेखांकित करके बात को एक व्यंग जो शालीनता और सकारात्मक संदेश देता हो उसी तरह प्रदर्शित करना कठीन है। इस व्यंग चित्र बुक के सभी कार्टून अपनी बात रखने में सफल हो रहे हैं।जैसे 370 कश्मीर की बात करें तो यह घटना को रेखांकित करके व्यंग के माध्यम से मोदी के उत्कृष्ट कार्य को सहज रूप से तैयार किया गया है। व्यंग चित्र को देखकर मात्र से पुरी घटना का ब्यौरा सामने आ जाता है। एक व्यंग चित्र में बहुत ही खास बात सहजता से दर्शाई गई है की 70 सालों से भारतीय जनता समज रही थी कि अमेरिका और चीन शक्तिशाली देश है। परंतु आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी के प्रचंड नेतृत्व शक्ति से २०१४ से जनता जान चुकी है कि भारत देश एक ताकतवर देश है।एक और व्यंग चित्र में देश कि सैन्य शक्ति कि घटना दशार्ते हुवे कहा गया है कि पहले भारतीय सीमा से शांति के कबुतर उड़ाते रहते थें और आतंकी हमारे देश पर अपना आतंक फैलाते रहते थे परंतु आदरणीय प्रधानमंत्री ने तीनों सेनाओं को ताकतवर बनाया और वर्तमान में सीमा पार जाकर सर्जिकल स्ट्राईक करके आतंकवादीओं के ठिकाने लगाते है। कोरोना काल में इस बिमारी से पुरा विश्व जूझ रहा था तब हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने देश को स्वदेशी वेक्सीन के उत्पादन को प्रोत्साहित किया और पुरे विश्व के अनेक देशों को भी मददगार बनकर भारत राष्ट्र का गौरव बढ़ाया। महिलाओं का सर्वांगीण विकास के लिए उनके हित में कानून बनाया है, उज्ज्वला योजना, तीन तलाक रद्द ,बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को व्यंगचित्र के माध्यम से बहुत ही बखुबी बनाया गया है।भारत माता आदरणीय मोदी कि माता हीरा बा को कहते हैं कि ऐसा सुपुत्र मेरी सेवा में अर्पण करने के लिए इतिहास हमेंशा याद रखेगा। यह भावनात्मक व्यंग चित्र के माध्यम से बहुत ही सुंदर बात दर्शाई गई है।भारत देश के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर स्टार रिपोर्ट के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया के नेतृत्व में और व्यंग चित्रकार राज पाटील के द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के ७५ उमदा कार्यों को लेकर तैयार किए गए व्यंग चित्रो कि बुक तैयार हो चुकी है‌। हर एक व्यंग कि खासियत यह है कि यह उपहास नहीं है किंतु उपहार है, कटाक्ष नहीं है , क्रांति है, आप देखोगे तो हर व्यंग साक्षात्कार है, हर व्यंग में शालीनता है , सभ्यता है। मोदी के हर कार्य को रेखांकित करके उभारा गया है। यह व्यंग चित्र बुक विश्व में पहली बार केवल व्यंग चित्र के माध्यम से समाज को सकारात्मक सोच का उपहार दिया गया है।स्टार रिपोर्ट मेगजीन के प्रधान संपादक हार्दिक हुंडिया ने अपने द्वारा समय समय पर प्रकाशित किये गये व्यंगचित्र बुक के बारे में बताया कि पूर्व में उनके द्वारा मुंबई शहर के रेडियो क्लब में व्यंग चित्रो की विशाल प्रदर्शनी रखी गई थी जिनका उद्घाटन हिन्दू ह्रदय सम्राट आदरणीय बालासाहेब ठाकरे ने अपने हाथों से किया था। उसके बाद हिन्दू ह्रदय सम्राट आदरणीय बालासाहेब ठाकरे के जीवनकाल पर से ८५ व्यंग चित्र बुक प्रकाशित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी महान देशभक्त लोकमान्य तिलकजी के 107 वे जन्मजयंती के उपलक्ष में 108 पन्ने की व्यंग चित्र बुक का विमोचन उनके पोते डो. दीपक तिलक के हाथों से हुआ है। उसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी के देश हित के 75 कार्यों की यशस्वी गाथा को व्यंग चित्र के माध्यम से प्रकाशित करने का यह प्रयास व्यंग चित्रो कि दुनिया में सकारात्मक परिवर्तन कि पहेल के रूप में माना जायेंगा। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के बारे में, उनके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है और आगे भी बहुत कुछ लिखा जा सकता है, क्योंकि उनका जीवन एक जीवंत ग्रंथ है। परंतु विश्व में पहली बार व्यंग चित्र के माध्यम से उनके कार्य के सभी पहलुओं पर बारीकी से गहन अध्ययन करने के बाद इसे सकारात्मक आकार दिया गया है‌। हार्दिक हुंडिया ने कहा है कि यह व्यंग चित्र बुक एक ऐतिहासिक बुक बनकर तैयार हुई है। जिसे तैयार करने में स्टार रिपोर्ट कि टीम ने कड़ी मेहनत की हैं‌। ‘’22 जनवरी का दिन समग्र देशवासियों के लिए स्वर्णिम अवसर के रूप में युगों युगों तक जाना जायेगा। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ दिन पर स्टार रिपोर्ट मेगजीन के स्पेशल विशेषांक मोदी राज में हार्दिक’ व्यंग चित्र बुक का विमोचन किया जाएगा’’

Related posts

कथक एवं छाऊ नृत्य को देख दर्शक हुए मंत्र मुग्ध

Ravi Sahu

आपका एक एक मत मध्यप्रदेेश और भारत का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगा – श्री पटेल 

Ravi Sahu

राज्यमंत्री स्कूल के वार्षिक उत्सव एवम सप्तम कांवड़ यात्रा में हुए शामिल

Ravi Sahu

उत्कृष्ठ कार्य को सम्मान

Ravi Sahu

विकास के नाम पर, बढ़ती अव्यवस्था, जनमानस आगमन हुआ बेहाल

Ravi Sahu

गौर सप्ताह के द्वितीय दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment