Sudarshan Today
देश

गौतमपुरा नगर को मिली 108

सुदर्शन टुडे के लिए गौतमपुरा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट

गौतमपुरा नगर में पिछले कई वर्षों से एंबुलेंस की कमी महसूस की जा रही थी इसको लेकर पूर्व विधायक मनोज पटेल प्रयासरत थे जिसको उन्होंने आज पूरा किया पूर्व विधायक मनोज पटेल के अथक प्रयासों से गौतमपुरा नगर को और आसपास के ग्रामीण जनता को कोई आकस्मिक दुर्घटना के समय अब नहीं करना पड़ेगा इंतजार एंबुलेंस आने से नगर एवं ग्रामीण की जनता की जो चिंताएं थी वह दूर हुई प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह जी चौहान ने 1445 से बढ़ाकर अब 2052 एंबुलेंस हो गई है अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कल हरी झंडी दिखाई थी इसी मैं उसमें एक गौतमपुरा का भी नाम जुड़ा हुआ था यह काम पूर्व विधायक मनोज पटेल के अथक प्रयासों से हुआ है और एंबुलेंस मिलने से नगर एवं ग्रामीण जनों ने पूर्व विधायक मनोज पटेल का आभार माना है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भारत सिंह आंजना भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजू जाट नगर भाजपा अध्यक्ष प्रमोद सक्सेना चेतन भावसार युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि पाटीदार पवन चौधरी अजय भावसार विनोद गुर्जर सुनील जोशी अब्बू भाटी लक्ष्मी नारायण नागर सज्जन सिंह नागर आत्माराम आंजना रमेश पटेल सरपंच अनिल गुरु आदि लोगों ने पूर्व विधायक मनोज पटेल का आभार माना

Related posts

राष्ट्रीय शिव सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र पांडे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की बड़ी मांग।

asmitakushwaha

राष्ट्रीय शिवसेना संगठन योगी जी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई।

asmitakushwaha

माधुरी बेन द्वारा संचालित जाग्रत आदिवासी दलित संगठन के सदस्य जिनके द्वारा वर्ष 2021 में रेणुका फॉरेस्ट डिपो में डकैती डालकर ट्रेक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, ऐसे 11 आरोपियों को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ravi Sahu

मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद हफिज नि. ग्राम हमीदपुरा तह. जि.

Ravi Sahu

कलाकारों ने मोह लिया ग्रामीणो का मन रंगारंग कार्यक्रम से ग्रामीणों को किया जागरूक

asmitakushwaha

किस ‘राज’ से पर्दा उठाना चाहती है CBI: बीजेपी और सत्ता में घबराहट; और ‘दिल्ली रन’, कहीं पर निगाहें, कहीं पर निशाना

Admin

Leave a Comment