सुदर्शन टुडे संवाददाता फतेहपुर रामू श्रवण कुमार की रिपोर्ट
किसानों की गेहूं की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल अब तक जलकर हुई स्वाहा अभी तक नहीं पहुंची कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी मचा हड़कंप कस्बा जोनिहा क्षेत्र का मामला कोरवा ताल से जोनिहा की ओर बढ रही आग जोनिहा पुलिस मौके पर ग्रामीण कर रहे आग बुझाने की कोशिश टिकरी की ओर बढी आग बड़ी खबर किशानो का रो रो कर बुरा हाल
खेतों पर लगी आग को काबू करने पर क्षेत्रीय लोग नाकामयाब आग के आगे नहीं चल रहा किसी का जोर किसानों की गेहूं की फसल को अपने आगोश में लेती जा रही आग की लपटें