Sudarshan Today
Other

चक्रधरपुर में मतदाता जागरूकता हेतु वृहद स्तर पर मार्च पास्ट कार्यक्रम आयोजित

 

संवाददाता ——-
मोहम्मद इब्राहिम
चाईबासा

चक्रधरपुर प्रखंड में स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदाता जागरूकता के परिपेक्ष में एतवारी बाजार से पोड़ाहाट मैदान तक अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर रीना हंसदा की उपस्थिति में वृहद स्तर पर मार्च पास्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर रीना हंसदा के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र में मतदान तिथि 13 मई निर्धारित है। उस दिन आप सभी अपने घरों से बाहर निकले, अपने मतदान केंद्र में जाए और मतदान अवश्य करें साथ ही साथ अपने घर वालों और आस पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने जानकारी दिया कि प्रपत्र 6 के माध्यम से नए मतदाता जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे नअधिक है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य 15 अप्रैल तक किया जा रहा है। सूची में नाम जोड़ने के लिए वे संबंधित BLO या ऑनलाइन माध्यम www.nvsp.in पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता सूची में नाम जोड़ सकते हैं। उन्होंने सभी को अपील किया कि मतदान करना हमारा अधिकार है, हमसब 13 मई को अवश्य मतदान करें और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करें। मार्च पास्ट कार्यक्रम एतवारी बाजार से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आम जनता और स्कूली छात्र-छात्राओं, के द्वारा पोस्टर बैनर और चुनाव से संबंधित नारेबाजी करते हुए पोड़ाहाट मैदान तक पहुंची। वहां पर अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर के नेतृत्व में सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चक्रधरपुर गिरजानंद किस्कु, प्रभारी पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर गांव में निकली अक्षत कलश यात्रा घर-घर जा कर दिए पीले चावल

Ravi Sahu

विदिशा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यात्रा पहुंची ग्राम अमलाहा

Ravi Sahu

टाइगर के नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार टाइगर के नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

संस्था प्रमुख डॉ. जी. सी. मेहता के मार्गदर्शन में “कॉलेज चलो अभियान” छात्र और छात्रों का संपर्क रखा गया

Ravi Sahu

आज नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली,

Ravi Sahu

अघोषित बिजली कटौती से परेशान चांगोटोला क्षेत्र के ग्रामीण जन ।

Ravi Sahu

Leave a Comment