Sudarshan Today
देश

ग्रेटर नोएडाः प्‍लाट पर भूमाफिया द्वारा कब्‍जा करने का आरोप, FIR के लिए कोर्ट में की अपील

सुदर्शन टुडे ग्रेटर नोएडाः तहसील दादरी के चमराबली रामगढ़ गांव में अंसल टाउनशिप के मेगा पोलिस प्रोजेक्ट एक-एक प्‍लाट पर भूमाफिया द्वारा कब्‍जा करने का प्रयास करने का आरोप लगा है. सर्वोत्‍तम ग्रुप ने मामले में पुलिस से शिकायत के साथ ही बलराज भाटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए कोर्ट में अपील की है.प्लॉट पर अवैध कब्जा करना चाह रहा सर्वोत्तम डेवलपर मेगा पोलिस प्रोजेक्‍ट में आवासीय और कॉमर्शियल बिल्डिंग बना रहा है. ग्रुप के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बोड़ाकी के भू माफिया बलराज भाटी इस टाउनशिप में कुछ प्लॉट पर अवैध कब्जा करना चाह रहा है.बलराज भाटी अंसल टाउशिप मेगा पॉलिस के साथ बीते 10 सालों से काम कर रहे थे. वह कंपनी के बारे में काफी कुछ जानते हैं.छवि खराब कर गलत आरोप इन्होंने कंपनी के साथ बोड़ाकी स्थित मेगा पोलिस प्रोजेक्ट में कुछ जमीनें भी बेची है. कुछ समय बाद इन्होंने कंपनी के एक दो लोगों को प्रलोभन देकर फर्जीवाड़ा कर एक प्‍लाट की रजिस्ट्री करवा ली. कंपनी ने सेक्टर 142 थाने में इस मामले में तहरीर दी है. आरोप है कि बलराज भाटी अब सर्वोत्‍तम के डायरेक्टर विकास जैन, रिषभ जैन और शहजाद अहमद की छवि खराब कर गलत आरोप लगा रहा है.पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई साथ ही उन्‍होंने कंपनी से मोटी रकम वसूलने के लिए कुछ असमाजिक तत्वों के साथ मिलकर डॉयरेक्टरों को धमकी भी दी. थाना 142 की ओर से कार्रवाई न करने के बाद सर्वोत्‍तम ग्रुप की ओर से नोएडा कोर्ट में अपील की है.डायरेक्‍टरों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.उधर बलराज भाटी का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट ने जाँच करने के आदेश पुलिस को दिये हैं, बिल्डर के सभी आरोप झूठे और निराधार हैं.

Related posts

यूपी में महिला सशक्तिकरण की जीती जागती मिसाल बना हापुड़

Ravi Sahu

Guna News : 3 जवान शहीद, CM ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, गृहमंत्री नरोत्तम ने बदमाशों के खिलाफ दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश

Ravi Sahu

‘पटेल समाज द्वारा 17 दिसंबर 2022 उज्जैन मैं महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा

Ravi Sahu

माधुरी बेन द्वारा संचालित जाग्रत आदिवासी दलित संगठन के सदस्य जिनके द्वारा वर्ष 2021 में रेणुका फॉरेस्ट डिपो में डकैती डालकर ट्रेक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, ऐसे 11 आरोपियों को लालबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Ravi Sahu

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम सिकंदरपुर में टेबलेट वितरण किया गया

asmitakushwaha

डीपीसी मदन त्रिपाठी ने अपने पुश्तैनी ग्राम पर अपने पिता की स्मृति पर विशाल कार्यक्रम का किया आयोजन सैकड़ों ग्रामों को फुटबॉल एवं क्रिकेट किट का किया गया वितरण, कमिश्नर ने की प्रयास की सराहना

Ravi Sahu

Leave a Comment