Sudarshan Today
Other

सी-विजिल एप से कर सकेंगे आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

 

महेश प्रसाद

निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं

शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई

शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन सहित अन्य शिकायत

मनेंद्रगढ़
स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन आयोग लोक सभा निर्वाचन- 2024 में भी (C-ViGil) मोबाइल एप लेकर आया है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें होने पर समय रहते कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल मोबाइल एप पर शिकायत प्राप्त होते हुए उडऩदस्ता (एफ.एस.टी.) तुरंत मौके पर पहुँच कर जरूरी कार्रवाई करेगा।

इस एप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। इसमें शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल ऐप पर कर सकते हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
100 मिनट में शिकायत पर एक्शन होगा।

ऐप पर फोटो अपलोड करना होगा।
शिकायतकर्ता को यह भी लिखने की जरूरत नहीं होगी कि वह कहां है।
यानी इस ऐप के जरिए मतदाता भी चुनाव में निगरानी कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन भी भेज सकते हैं और लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।

ऐसे काम करता है यह ऐप

यह एप एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने पर कैमरा, लोकेशन और ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है जहां आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते हैं। इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला, विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। ये जानकारियां देने के बाद आपको वेरिफाई पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप का होम पेज खुल जाएगा, जहां आपको फोटो, वीडियो और ऑडियो के विकल्प मिलेंगे। आप जिस भी माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, वह विकल्प चुन कर आप आयोग को गड़बड़ी की जानकारी पहुंचा सकते हैं। उक्ताशय की जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी, अधिवक्ता संजय गुप्ता ने दी।

Related posts

एकल अभियान अंचल बालाघाट संघ उकवा संघ द्वारा बिरसा में 10 दिवसीय आचार्य अभ्यास कार्यक्रम

Ravi Sahu

ट्रक ऑनरों ने बीकेबी ट्रांसपोर्ट पर बॉक्साइट धुलाई की राशि गबन करने का लगाया आरोप

Ravi Sahu

लोकेशन शमशाबाद शमशाबाद में आयोजित जन दर्शन यात्रा में मप्र और असम राज्य के मुख्यमंत्री शामिल हुए, आमजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Ravi Sahu

जवेरा क्षेत्र के परस्वाहा “गले मिले” हथकरघा केंद्र में भी विनयांजलि सभा का हुआ आयोजन 

Ravi Sahu

देवदरिया में ट्रक की चपेट के आने से बाइक सवार युवक की हुई मौत, ट्रक जब्त व बाइक क्षतिग्रस्त

Ravi Sahu

जवेरा जनपद की घटेरा पंचायत में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment