Sudarshan Today
देश

डीपीसी मदन त्रिपाठी ने अपने पुश्तैनी ग्राम पर अपने पिता की स्मृति पर विशाल कार्यक्रम का किया आयोजन सैकड़ों ग्रामों को फुटबॉल एवं क्रिकेट किट का किया गया वितरण, कमिश्नर ने की प्रयास की सराहना

 दैनिक सुदर्शन टुडे / श्याम तिवारी

इंट्रो:- क्रीड़ा भारती डॉक्टर मदन त्रिपाठी के संयुक्त तत्वाधान से फुटबॉल क्रांति को बढ़ावा देने शहडोल संभाग के अंतिम छोर पर डीपीसी शहडोल मदन त्रिपाठी ने अपने गृह ग्राम सेमरा झीरिया तिराहें पर  खेल भावनाओं का विकास करने कमिश्नर राजीव शर्मा के कर कमलों से क्रीडा केंद्रों का शुभारंभ किया है इस दौरान डॉ मदन त्रिपाठी फुटबॉल के मैत्री मैच एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में खेल भावना के विकास के लिए क्रिकेट के किट भी वितरित किए! गौरतलब है कि सेमरा निवासी मदन त्रिपाठी के पिता स्वर्गीय मोतीलाल शर्मा सागर विश्वविद्यालय में फुटबॉल टीम के कैप्टन रहे हैं।कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि भारत भूमि में जन्म लेना सभी व्यक्ति के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। हमारा भारत देश एक महान देश है, जहां शुद्ध हवा, शीतल जल, वन, पहाड़ एवं वनस्पतियों से आच्छादित है। हमने अपने पूर्व जन्म में कुछ अच्छा पुण्य कार्य किया होगा जो हमें भारत देश में जन्म मिला है, यह बहुत सौभाग्य की बात है। उक्त विचार कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत झिरिया टोला में आयोजित फुटबॉल क्रांति के तहत क्रीड़ा केंद्रों का शुभारंभ कार्यक्रम में व्यक्त किए।फुटबॉल क्रांति से निखरेगा भविष्य: कमिश्नर कमिश्नर ने कहा कि फुटबॉल क्रांति बच्चों का भविष्य निखारने का जरिया है। फुटबॉल क्रांति बच्चों की योग्यता एवं निपुणता को निखारने का जरिया है। बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक प्रतिभा क्षमता को बढ़ाना ही फुटबॉल क्रांति का मकसद है, ताकि हमारे बच्चे पुलिस, सेना, केंद्रीय पुलिस बल, होमगार्ड तथा अन्य बड़ी सेवाओं में फुर्ती एवं निपुणता के साथ जा सके। उन्होंने कहा कि हमारे शहडोल संभाग का बच्चा फुटबॉल के क्षेत्र में आगे बढ़े तथा वह नेशनल, इंटरनेशनल एवं वर्ल्ड कप खेले और जीते ताकि हमारे भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन हो और जीतने वाला बच्चा अगर शहडोल संभाग का हुआ तो यहां के लोगों का सीना फूल जाए तथा गर्व से कह सकें कि यह हमारा बच्चा है। फुटबॉल क्रांति के रूप में जो बीज रोपा जा रहा है, वह आने वाले कल में फल पैदा करेगा और फुटबॉल के क्षेत्र में क्रांति लाएगा।जनता के लिये खास हैं मदन त्रिपाठी (मुन्ना भैया) शहडोल जिला प्रशासन का अभिन्न अंग कहे जाने वाले डॉक्टर मदन त्रिपाठी वैसे तो शहडोल जिले में सर्वशिक्षा अभियान के समन्वयक के पद पर पदस्थ हैं लेकिन अपने गृह ग्राम सेमरा जहां उनका बचपन बीता है जहां उनका परिवार और माता आज भी निवासरत हैं उस गांव एवम आसपास के लोगों से उन्हें खास लगाव है, शहडोल में अपने वर्चस्व और बढ़ते कद के बाद भी मदन त्रिपाठी का मोह अपने ग्रह ग्राम से और विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भंग नहीं हुआ अपने कार्यकाल के दौरान शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य कई मंत्रियों से श्री त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुका है.। इसके अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं सामाजिक कार्यक्रम व क्रीडा केंद्रों का शुभारंभ की वजह से मदन त्रिपाठी आमजन के हमेशा से चहेते रहें हैं। वही डॉक्टर मदन त्रिपाठी को विधानसभा क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधि व नेता के रूप में भी देख रही है।मुन्ना भैया की मिली है उपाधि मदन त्रिपाठी शहडोल में डीपीसी के पद पर हैं इस वजह से शहडोल में उनका आमतौर पर अभिवादन सर श्रीमान महोदय जैसे शब्दों से होता है लेकिन इसके विपरीत कोतमा विधानसभा क्षेत्र में उनका एक अलग परिचय है जहां शासकीय प्रोटोकॉल और अधिकारी भावना से विलख़ डॉक्टर मदन त्रिपाठी को क्षेत्र की जनता मुन्ना भैया के नाम से पुकारती है। ग्राम पंचायत के कई सामाजिक मुन्ना भैया का निर्णय सर्वमान्य रहता है। शिक्षाविद के साथ-साथ मुन्ना भैया क़े पिता क़ा अपने क्षेत्र में गरीब छात्रों को पढ़ाना, गरीबों की सेवा, सामाजिक भागीदारीएवं अपनी योग्यता के कारण जिले भर में अपनी अलग पहचान रखते थे। कोतमा से स्कूलिंग करने के बाद मदन त्रिपाठी ने हायर एजुकेशन में कोतमा विधानसभा का नाम विभिन्न विश्वविद्यालयों में रोशन किया है एवं शहडोल जिला प्रशासन के कार्य एवं दायित्व का भी उत्कृष्ट निर्वहन श्री त्रिपाठी द्वारा किया गया है। कमिश्नर ने 100 क्रीडा केंद्रों किया शुभारंभ-डॉ मदन त्रिपाठी कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने बुधवार को अनूपपुर के ग्राम झिरिया टोला में फुटबॉल क्रांति के तहत 100 क्रीडा केंद्रों का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान कमिश्नर ने फुटबॉल खेलने आए राजनगर एवं झिरिया टोला के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें खेल के लिए प्रेरित किया। फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में राजनगर की टीम विजेता तथा झिरिया टोला की टीम उपविजेता हुई। कमिश्नर ने विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया तथा उन्हें हमेशा खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।यह रहे उपस्थित  कार्यक्रम का सफल आयोजन क्रीड़ा भारती एवं स्व मोती लाल शर्मा (मास्टर साहब) क़े पुत्र व परिवार जनों द्वारा किया गया। जिसमें जिला पंचायत सदस्य रिंकू राम जी मिश्रा, जनपद सदस्य हेमेंद्र सिंह, समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान शहडोल डॉ० मदन कुमार त्रिपाठी, सरपंच झिरिया टोला गोविंद सिंह, सरपंच पिपरहा महेश अगरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी एवं बड़ी संख्या में फुटबॉल प्रेमी उपस्थित थे।

Related posts

स्लग काफी समय से चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी, कई प्रोडक्ट के साथ केमिकल बरामद

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश जनजातीय वॉलीबॉल टीम का राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु कोचिंग कैंप जारी

Ravi Sahu

हाईटेंशन लाइन से लगी आग

asmitakushwaha

दस्तक अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर बुखार एवं टी०बी० के मरीज खोजे जायेंगे 31 तक घर-घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चे भी होंगे चिन्हित

Ravi Sahu

समाजसेवी श्री माधावत का हुआ निधन

Ravi Sahu

मंगलवार की सुबह हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

asmitakushwaha

Leave a Comment