Sudarshan Today
पचोर

महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख पीपल की पूजा

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

पड़ाना के आसपास क्षेत्र के गांव में दशा माता पूजन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर की पटेल मोहल्ला स्थित शिवालय मंदिर के समीप महिलाओं द्वारा विधिवत रूप से दशा माता का पूजन कर पीपल के वृक्ष की पूजा अर्चना की गई इसके बाद वृक्ष पर सूत लपेटकर फेरे लगाए गए एवं जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना के साथ परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गई साथ ही दशा माता के धागे बांधकर कथा भी सुनी गई एवं पीपल छाल को स्वर्ण समझ कर घर लाया जाता है और तिजोरी में सुरक्षित रखा जाता है तथा पूजन हेतु महिलाओं की भीड़ रही महिलाएं पीले वस्त्र के साथ नए-नए परिधान में मंदिर पहुंची थी शिव मंदिर के समीप श्रीमती सावित्री व्यास द्वारा कथा श्रवण करवाई गई।

Related posts

गीता ज्ञान प्रवचन में सत्र के पांचवे दिवस पर अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया ।

Ravi Sahu

अपना माल बेचने के चक्कर मे कंपनियां जिंदगियो से कर रही है खिलवाड़ – राम धाकड़

Ravi Sahu

महाविद्यालय में ‘‘सुशासन दिवस मनाया’’

Ravi Sahu

जल्दी उठना जल्दी सोना सात्विक भोजन करना देवी प्रवृत्ति है-ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी

Ravi Sahu

प्रोविडेंस कॉन्वेंट हाई स्कूल पचोर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता व नए बैंड का शुभारंभ हुआ।

Ravi Sahu

रामानुजन की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गणित दिवस।

Ravi Sahu

Leave a Comment