Sudarshan Today
pachour

पड़ाना पुलिस चौकी प्रभारी विष्णु मीणा सहित अन्य दो पुलिसकर्मियों को जिला पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड 

पचोर (सुदर्शन टुडे)।

जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी पड़ाना पुलिस की लापरवाही का एक मामला सामने आया है आरोप है कि मुखबिर के द्वारा दो व्यक्ति प्लांट पर बैठे थे जिनके पास गांजा मिलने की संभावना थी पड़ाना पुलिस स्टाप उन्हें उठाकर पड़ाना पुलिस चौकी ले गए परंतु उक्त दोनों व्यक्तियों के पास गांजा नहीं मिलने के दौरान झूठा शराब का केस बनाकर रुपए की मांग की गई जिस पर आरोपियों के द्वारा झूठे केस से बचने के लिए 90 रुपए पुलिस को दिए हकीकत सामने आने के बाद एसपी ने चौकी प्रभारी समेत पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गुरुवार को सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञानसिंह परमार की शिकायत पर राजगढ़ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पड़ाना पुलिस चौकी प्रभारी विष्णु मीणा सहित अन्य दो पुलिस कर्मी को लाइन हाजिर किया गया है आगे जांच के बाद जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी किया है पूरा मामला शिकायतकर्ता ज्ञानसिंह परमार ने बताया कि करौंदी जोड़ चौराहा पर 23 मार्च की शाम 5 बजे अपने प्लाट पर गया था उसके बाद समिति की चाय की दुकान पर पहुंचा था जहां पर और भी अन्य लोग मौजूद थे पुलिस की कर आई और बिना किसी कारण मुझमें प्राप्ति के साथ मारपीट की और करौंदी जोर से पड़ाना पुलिस चौकी ले जाया गया और मेरे साथ पुलिस चौकी प्रभारी विष्णु मीणा विनोद नायक श्याम शंकर पारसी के द्वारा मारपीट कर 2 लाख रुपए की मांग की और रुपए देने से मना करने पर झूठा गांजे के केस में फंसाने की धमकी दी इसी दौरान मेरे द्वारा मेरी पत्नी ममता परमार को फोन लगाकर सूचित किया इसके बाद बड़े भाई मानसिंह परमार गिरधारी लाल पूर्व सरपंच जयपालसिंह राजपूत आए और पुलिस चौकी में 90 हजार रुपए देकर मुझे रात को 11 बजे पुलिस चौकी से छोड़ा मैं और मेरे साथी गोविंद गोस्वामी आसारेटा पंवार के खिलाफ 6 लीटर शराब का झूठा केस पड़ाना पुलिस के द्वारा बनाया गया जिसकी लिखित आवेदन शिकायत सारंगपुर थाना प्रभारी एवं एसडीओपी सारंगपुर को दिया गया तथा मेरे द्वारा उसी समय इस मामले की शिकायत स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस को लताड़ लगाई गई और कुछ दिनों बाद 90 हजार रूपए वापस कर दिए लेकिन कार्रवाई नहीं होने से मामले की शिकायत एसपी राजगढ़ से की गई जांच के बाद चौकी प्रभारी विष्णु मीणा सहित पुलिसकर्मी विनोद नायक एवं श्याम शंकर पासी को निलंबित कर दिया गया।

Related posts

महायज्ञ निमित्त हुवा ग्राम देवता पूजन भूमिपूजन और चढ़ाया इंद्र ध्वज

Ravi Sahu

पचोर मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक कुमार रानवे ने किया डामरीकरण कार्य का निरीक्षण

Ravi Sahu

पचोर में छटवीं माँ नेवज आरती एवं चुनरी अर्पण कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Ravi Sahu

अयोध्या में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गलियों में रंगोली एवं मांडने मांडे

Ravi Sahu

CM ने की दिग्विजयसिंह की रावण से तुलना, राजगढ़ में बोले इस रेखा के पार मत आने देना वरना कितना खराब दुश्मन है कल्पना नहीं कर सकते. 

Ravi Sahu

बूथ विजय अभियान को लेकर भाजपा गुलावता मंडल की बैठक मऊ में संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment