Sudarshan Today
पचोर

अपना माल बेचने के चक्कर मे कंपनियां जिंदगियो से कर रही है खिलवाड़ – राम धाकड़

 

ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं ने किया ग्राहक जागरण का कार्य पत्रक वितरण कर किया ग्राहकों जागरूक

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा संस्कार एकेडमी में ग्राहक जागरूकता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष राम धाकड़ रहे अपने उद्बोधन में श्री धाकड़ द्वारा छात्र छात्राओं को अपने अधिकारों से अवगत कराते हुए कहा गया कि आज ग्राहक जमाखोरी , कालाबाजारी , मिलावट , बिना मानक की वस्तुओं की बिक्री , अधिक दाम , ग्यारन्टी के बाद सर्विस नहीं देना , हर जगह ठगी , कम नाप – तौल इत्यादि संकटों से घिरा है । ग्राहक संरक्षण के लिए विभिन्न कानून बने हैं , इसके फलस्वरूप ग्राहक आज सरकार पर निर्भर हो गया है । जमाखोरी , कालाबाजारी करने वाले , मिलावटखोर को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होता है । ग्राहक चूंकि संगठित नहीं हैं इसलिए हर जगह ठगा जाता है । ग्राहक आन्दोलन की शुरूआत यहीं से करने की आवश्यकता होती है हमे ग्राहक को जागना होगा व स्वयं का संरक्षण करना होगा । तभी जाकर ग्राहक शोषित होने से बच पाएगा वही कहा कि आज बाजार में अपना माल बेचने के चक्कर मे कंपनियां जिंदगियो से खिलवाड़ कर रही है। बच्चो के खिलोनो को नरम एवं मुलायम वनाने के लिए थालेट नामक रसायन का उपयोग करती है ! बच्चे जब उस खिलोने को मुंह में डालते है तो यह रसायन शारीर में मोजूद हार्मोन्स के निर्माण में दखल देने लगता है जिससे बच्चे के सामान्य विकास में अवरोध उत्पन्न होता है । अमेरिका ने ‘ कंजूमर प्रोडक्ट्स सेफ्टी इम्प्रूवमेंट एक्ट ‘ पास करके इसके प्रयोग को पूरी तरह से प्रति बंधित कर दिया है भारत ने भी चीनी खिलोनो के आयत पर प्रतिबंध लगाया है परन्तु जानकर लोगो का मानना है कि अब यह खिलोने स्मगलिंग के जरिये बाजार में उपलव्ध होगे । भारत में लगभग तेरह करोड़ बच्चे छः वर्ष से कम उम्र के है , खिलोनो में पाए जाने बाले कैडमियम और लेड दोनों ही जहरीले रसायन है  गुर्दे पर बुरा प्रभाव डालते है । भारतवर्ष में खिलोनो का व्यवसाय दस हजार करोड़ रुपयों का है और चीन ने इस व्यवसाय के साठ प्रतिशत हिस्से को हथिया लिया है इस प्रकार एक ओर जहा ये खिलोने हमारे नौनिहालों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल रहे है वही दूसरी ओर हमारी अर्थव्यवस्था को भी बीमार कर रहे है इसलिए हमें हमारे आसपास निर्माण होने वाली वस्तुओं को ही ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए  जिससे जीवन और देश दोनो सुरक्षित रहे वही दीपक गोयल ने भी बच्चो को सतर्क रहकर समान खरीदने की बात कही अंत मे जागरण हेतु पत्रक का वितरण किया गया इस अवसर पर मंच पर ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष राम धकड,दीपक गोयल,दिनेश गोयल,राहुल नागर,  अभिषेक ठाकुर, जय गुर्जर, रोशन सिसोदिया,पवन गोस्वामी, चेतन केथोरिया उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन इरशाद अहमद द्वारा किया गया और आभार संस्था प्राचार्य द्वारा माना गया ।

Related posts

महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख पीपल की पूजा

Ravi Sahu

बख्शी निवास पर कायस्थ समाज करेगा कलम दवात की पूजन

Ravi Sahu

खाटू श्याम भजन संध्या में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

Ravi Sahu

जनभागीदारी अध्यक्ष रत्नेश वर्मा ने वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर में युवा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Ravi Sahu

रामानुजन की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गणित दिवस।

Ravi Sahu

गीता ज्ञान प्रवचन में सत्र के पांचवे दिवस पर अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया ।

Ravi Sahu

Leave a Comment