Sudarshan Today
पचोर

प्रोविडेंस कॉन्वेंट हाई स्कूल पचोर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता व नए बैंड का शुभारंभ हुआ।

 

पचोर

(हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

नगर के स्थानीय प्रोविडेंस कॉन्वेंट हाई स्कूल पचोर में बुधवार को सत्र 2022- 2023 नए बैंड ग्रुप एवं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्ष विकास करोड़िया मेडिकल ऑफिसर विकास शर्मा फादर रोइश स्कूल मैनेजर सिस्टर मैनुअल संस्था प्राचार्य सिस्टर जांसी द्वारा खेल मशाल प्रज्वलित व  झंडोत्तोलन कर किया गया। खेल पदाधिकारी रत्नेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में प्रतियोगिता 23 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता दौड़ कबड्डी खो-खो लंबी कूद ऊंची कूद शतरंज गोला फेंक धीमी गति साइकल भाला फेंक फुटबॉल बैडमिंटन सहित आदि प्रतियोगिता मैं विद्यालय के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य सिस्टर जांसी द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। वहीं विद्यालय प्रांगण में नए बैंड ग्रुप द्वारा बैंड की धुन के साथ मार्च फास्ट निकालकर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को देखकर अभिभावक एवं विद्यालय स्टाफ छात्र-छात्राओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहना की गई। मुख्य अतिथि विकास करोड़िया ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का आह्वान किया और उन्होंने कहा कि खेल गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय को आगे आना चाहिए उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप अपने मुकाम को सफलता प्राप्त करें ताकि नगर का नाम रोशन हो। मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विकास शर्मा ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं संस्था फादर रोइश स्कूल मैनेजर सिस्टर मैनुअल संस्था प्राचार्य सिस्टर जांसी द्वारा बैंड पर प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मैथ्यू सर व आभार खेल पदाधिकारी रत्नेश वर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अभिभावक पार्षद सुधीर गुप्ता, प्रमोद जैन, भास्कर गोयल, हरीश भारतीय, प्रीतम काकाणी, संजय दीक्षित, डॉ धर्मेंद्र भदोरिया डॉक्टर आई अंसारी , कुसुम भारतीय ,अंजलि भदोरिया संजय सक्सेना, दीपक सोनी, ललित पंचोली पत्रकार राजेश पालीवाल, राजेश भारतीय, रमाकांत शर्मा विद्यालय स्टाफ अतुल सक्सेना, देवेंद्र वर्मा, अर्जुन सर, विष्णु नागर  लिविंग सर, सीजों सर, दीपिका अर्चना शर्मा, अर्पणा, प्रेमलता,

सीमा मैडम छात्र-छात्राएं सक्षम भारतीय, दिव्यांश महावर, कृष्णा गुर्जर, पवन धनोरा, आर्यन वर्मा, मो. हमजा अंसारी, युवराज सिसोदिया, ग्रंथ काकाणी, यश मुंदेरिया, हर्ष साहू, प्रयाग सोनी, अग्रेस पाराशर, अक्षिता भदोरिया, श्रद्धा भारतीय, सोमिया गुप्ता, हाजरा सेफी, दिव्यांशी सोनी, अनवेषा, गुप्ता प्रीशा गोयल, माही करोड़िया सहित कई विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

Related posts

अपना माल बेचने के चक्कर मे कंपनियां जिंदगियो से कर रही है खिलवाड़ – राम धाकड़

Ravi Sahu

बख्शी निवास पर कायस्थ समाज करेगा कलम दवात की पूजन

Ravi Sahu

जल्दी उठना जल्दी सोना सात्विक भोजन करना देवी प्रवृत्ति है-ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी

Ravi Sahu

पचोर में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।

Ravi Sahu

श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र देव के कोप से गोकुल वासियों की रक्षा की -पंडित धर्म ध्वजाचार्य जी महाराज

Ravi Sahu

गीता ज्ञान प्रवचन में सत्र के पांचवे दिवस पर अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया ।

Ravi Sahu

Leave a Comment