Sudarshan Today
पचोर

गीता ज्ञान प्रवचन में सत्र के पांचवे दिवस पर अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया ।

 

पचोर

(हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

ग्राम कालियादेह में ब्रह्माकुमारी संस्था के तत्वधान में एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से चल रही गीता ज्ञान प्रवचन में सत्र के पांचवे दिवस पर अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया और आध्यात्मिक ज्ञान प्रवचन में पधारे हुए सभी  किसान व धर्मप्रेम जनो को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया। ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी के द्वारा किसानों को योगिक और जैविक खेती करने के।लिए समझाइश दी गई। ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी ने किसानों का तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया ओर सभी को कैलेंडर देकर नए वर्ष की सौगात दी। इस कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों से पधारे हुए विशेष गणों को मंच पर बिठाया गया जिसमें ग्राम कलियादेह के सरपंच एवं बिजली विभाग के सुपरवाइजर रामेश्वर दांगी ग्राम सोनकच्छ से हरिप्रसाद दांगी सरपंच,आमलियाहाट से प्रेम सरपंच, ग्राम आंदलहेडा से लक्ष्मी नारायण दांगी बाईहेडा से प्रेम नारायण सरपंच ग्राम चांदबड़ से जयलाल व चतुर्भुज दांगी ग्राम खानपुरा से प्रह्लाद दांगी सरपंच ग्राम मोहनपुरा सैनी समाज के अध्यक्ष रामभगत दांगी सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related posts

रामानुजन की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गणित दिवस।

Ravi Sahu

प्रोविडेंस कॉन्वेंट हाई स्कूल पचोर में वार्षिक खेल प्रतियोगिता व नए बैंड का शुभारंभ हुआ।

Ravi Sahu

अपना माल बेचने के चक्कर मे कंपनियां जिंदगियो से कर रही है खिलवाड़ – राम धाकड़

Ravi Sahu

महाविद्यालय में ‘‘सुशासन दिवस मनाया’’

Ravi Sahu

खाटू श्याम भजन संध्या में देर रात तक झूमे श्रद्धालु

Ravi Sahu

जल्दी उठना जल्दी सोना सात्विक भोजन करना देवी प्रवृत्ति है-ब्रम्हाकुमारी सुरेखा दीदी

Ravi Sahu

Leave a Comment