Sudarshan Today
सिलवानी

जैथारी के मृगन्नाथ वन चौकी में किया गया वन अनुभूति कैम्प का हुआ आयोजन 

संवाददाता सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी।।वनमंडल सामान्य रायसेन अंतर्गत जैथारी वन परिक्षेत्र में ईको पर्यटन विकास बोर्ड के अंतर्गत अनुभूति कैम्प का आयोजन मृगन्नाथ के जंगल में किया गया जिसमें मुख्य रूप से डीएफओ अजय कुमार पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह

रघुवंशी,एसडीओ पी के रजक,रेंजर रोहित पटेल के द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया छींद,बीकलपुर,जैथारी के 140 बच्चों को ट्रैकिंग करवायी गयी और भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएफओ पांडेय ने वनसंरक्षण,एवं पर्यावरण को संतुलित रखने में बन एवं वन्य जीवों का क्या योगदान हे इसके विषय में विस्तार से समझाया ,मंडल अध्यक्ष रघुवंशी ने कहा की वनो एवं वन्यजीवों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य हे अगर वन नहीं होंगे तो जीवन की कल्पना सम्भव नहि हे वनो से हमें प्राणवायु आक्सीजन मिलती हे ,आज सरकार के द्वारा भी तरह -तरह के कार्यक्रम बनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा इस अनुभूति कैम्प को आयोजित करवाने की पीछे सरकार का उद्देश्य हे की आने वाली पीडी भी वनो एवं जीवो के विषय में जाने ,एसडीओ रजक ने कहा की आज वन आक्सीजन और कार्बनडाईआक्साइड के संतुलन में सहायक होते हे रेंजर रोहित पटेल ने कहा की वन बादलों के संघनन के द्वारा वर्षा

में वृद्धि,नदियों में स्वच्छ जल की सतत पूर्ति,ध्वनि,रासायनिक,एवं वायु प्रदूषण को रोकने में सहायक होते हे मास्टर ट्रेनर अजय मेहरा द्वारा शालेय बच्चों को वनो में पाए जाने बाले जीवो एवं वनोपज के बारे में विस्तार से समझाया गया एवं जो आग हम वनो में लगाते हे उससे होने बाले नुक़सान के बारे में बताया गया बच्चों के के बीच प्रश्नोत्तरी,भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवायी गयी जिसमें भाषण सीनीयर प्रतियोगिता में प्रथम कु आसना खान,द्वितीय कु अंजलि रघुवंशी,त्रतीय रामकुमार रघुवंशी को प्रमाणपत्र एवं शील्ड प्रदान किए गए,जूनियर भाषण प्रतियोगिता में कु कंचन प्रथम,कु टीना द्वतीय एवं तृतीय स्थान पर विकास कुमार को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किए गए, सामान्य ज्ञान में प्रथम अभिषेक सेन, द्वतीय राहुल आदिवासी एवं त्रतीय बलवंत कुमार को शील्ड एवं प्रमाणपत्र का पुरस्कार दिया गया बच्चों को वन भ्रमण में नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गयी एवं लाने ले जाने के लिए बस की व्यवस्था एवं कार्यक्रम के उपरांत सभी का आभार रेंजर रोहित पटेल द्वारा किया गया कार्यक्रम में सभी वन बिभाग का स्टाफ़ स्कूल के शिक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे समय उपलब्ध रही

Related posts

सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतो के निराकरण में अव्वल आने पर सीईओ रश्मि चौहान को दिया प्रशंसा पत्र ।

asmitakushwaha

क्रिकेट में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता खेलेंगे वेदांत मिश्रा

Ravi Sahu

मढ़ई मेला मे पहुंच कर विधायक ने ढालो की पूजा अर्चना की।

Ravi Sahu

सिलवानी पुलिस द्वारा की जा रही है वाहनों की चेकिंग

Ravi Sahu

गांधी नगर पड़ान वार्ड क्रमांक 7 में किया गया सीएम जन सेवा अभियान के शिविर का आयोजन।

Ravi Sahu

उत्कृष्ट कार्य पर प्रभारी मंत्री ने जनपद सीईओ रश्मि चौहान को किया सम्मानित।

asmitakushwaha

Leave a Comment