Sudarshan Today
chattishgarhमध्य प्रदेश

आकाशीय बिजली गिरने से चार गाय की मौत, डॉक्टर की लापरवाही से अब तक पड़ी है लावारिस की तरह

दैनिक पेपर
सुदर्शन टुडे सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी

सूरजपुर जिला के प्रतापपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत रमकोला के ग्राम धुरिया में दिनांक 30.3.2024 को रात लगभग 9:00 बजे की करीब आंधी तूफान आने के बाद आकाशीय बिजली गिरने से चार गाय की दर्दनाक मौत हो गई जिसकी सूचना मिलने के बाद रामजीत जिसकी चारों गए थी उसने नजदीकी थाना रमकोला पुलिस को सूचित किया इसके बाद पुलिस में जाकर मौके पर जांच पड़ताल करके इसकी सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को देने के लिए लिखित में थाना रामकोला से रिसीविंग दिया जिसके बाद रामजीत और उसका लड़का हंसलाल रामकोला क्षेत्र में पशु अस्पताल गए लेकिन उनका कहना है कि पशु चिकित्साला कभी खुलता ही नहीं और ना ही यहां कभी कोई डॉक्टर बैठता है बस एक चपरासी को डॉक्टर फोन करके सब काम करवाते हैं वहीं इसकी सूचना जब तहसीलदार को दिया गया और तहसीलदार ने कहा कि हम अभी पटवारी को भेज कर पंचनामा तैयार करवाते हैं तब पटवारी साहब के पास इतना समय नहीं था कि वह अपना काम जिम्मेदारी से करते वह किसी गांव के आदमी को फोन करके मौके का पंचनामा तैयार करवाते हैं वही जब रामजीत के द्वारा सुबह रमकोला थाना पुलिस को सूचित किया गया था तब से लेकर दोपहर तक वह लगातार प्रतापपुर पशु चिकित्सा अधिकारी को फोन करते रहे पर पशु डॉक्टर मैडम इतनी बिजी थी कि उन्होंने किसी का भी फोन रिसीव करना जरूरी नहीं समझा लेकिन जब इसकी सूचना छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस टीम को लगी तो हमारे द्वारा जब डॉक्टर से फोन पर बात किया गया तो डॉक्टर के द्वारा जवाब आया कि मुझे इसका कोई सूचना ही नहीं है और जब तक मेरे पास कोई थाना से लिखित में कोई कागज नहीं मिलता तब तक मैं मौके पर नहीं जाऊंगी और ना ही कोई पोस्टमार्टम करूंगी लेकिन देखा जाए तो लगभग 32 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं और अभी तक रामजीत और उसका लड़का हंसलाल डॉक्टर मैडम का इंतजार कर रहे हैं कि कब वह आए और पोस्टमार्टम करें लेकिन जब मैडम फोन ही नहीं उठाएंगे तो रामजीत को कैसे पता चलेगा कि मैडम इस समय कहां है जो उनको कोई कागज दिया जाए क्योंकि फोन के माध्यम से तो अभी तक वह नहीं आई है वही लावारिस की तरह पड़ी चारों गाय की लाश उसे डॉक्टर का वेट कर रही है कि कब वह आए और पोस्टमार्टम करें इसके बाद गाय रखने वाला रामजीत उन चारों गाय के शव को दफनाएगा यह तो एक देखने वाला विषय होगा लेकिन इस पूरे मामले में देखा जाए तो जिम्मेदार अधिकारी जैसे पटवारी से लेकर पशु चिकित्सा अधिकारी तक इतनी बड़ी लापरवाही पूर्व अपनी ड्यूटी निभाई जा रही है जो कि फोन आने के बाद और सूचना मिलने के बाद मौके पर नहीं जाते हैं उन्होंने अपने आगे असिस्टेंट रखे हुए हैं जो पटवारी बनाकर और नकली डॉक्टर बनकर जाकर अपना काम करते हैं अब देखना यह होगा की खबर चलने के बाद क्या ऐसे लापरवाही पूर्व काम करने वाले डॉक्टर और पटवारी के ऊपर कोई करवाई होती है कि नहीं यह आगे देखने वाली बात होगी पर गांव पलकों ने और स्थानीय लोगों ने इन अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि इस तरह की घटना दोबारा किसी किसान के साथ ना घटित हो और उसकी उचित मुआवजा भी समय पर किसान को दिलाया जा सके

Related posts

मध्य प्रदेश की जीत पर बोले अनुराग ठाकुर, कांग्रेस ने हमारा काम आसान किया, उनके अहंकार ने उन्हें हराया, नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारी वोटों से जीता चुनाव

Ravi Sahu

सघन मिशन इंद्र धुनष अभियान

Ravi Sahu

कलेक्टर ने शासकीय सेवकों के विरुद्ध लोकायुक्त और पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों जानकारी तलब की

Ravi Sahu

जनपद पंचायत अमरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी एवं रमपुरी में मानसरोवर तलाब का विस्तारीकरण का दिल्ली से आई हुई टीम ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

2 माह से अलग रह रहे पति पत्नि में परिवार परामर्श केंद्र ने कराई सुलह।

Ravi Sahu

*खरगोन,जनसेवा, आयुष्मान कार्ड और पीएम किसान की प्रगति पर तहसीलदार और सीईओ पर बिफरे ,,,,,कलेक्टर*

Ravi Sahu

Leave a Comment