Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सघन मिशन इंद्र धुनष अभियान

 सुनील शर्मा सुदर्शन टुडे देवास जिला ब्यूरो।

कांटा फोड़ शासन के निर्देशनुसार मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ अधिकारी देवास डॉ विष्णुलता उइके जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनील तिवारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ लोकेश मीणा के मार्ग दर्शन में उपस्वास्थ केन्द्र गोदना अंतर्गत ग्राम बेरागड़ा में सेक्टर डॉक्टर आसिफ खान सेक्टर सुपरवाईजर देवचंद खत्री ने ग्राम सरपँच ताराबाई रणछोड़ किराड़े जनपद सदस्य रामनारायण उइके उपसरपंच पवन यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दिप जलाकर मिशन इंद्रधनुष 5. 0 का शुभारम्भ किया डॉ आसिफ खान ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा इस अभियान में कोविन कोविड 19 टीकाकरण की तर्ज पर यूविन एप पोर्टल लागू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से पहले हितग्राही को पंजीकृत किया जाएगा फिर उसके टीकाकरण के बाद उसकी जानकरी उसमें अपलोड कर दी जाएगी।इससे हितग्राही को एक पीडीएफ फाईल प्राप्त होगी, जिसमें उसको पूर्व में लगे टीके और आखिरी टीके की जानकारी मिल सकेगी। हितग्राही अपनी पहचान आईडी से देश में कहीं भी अपने टीकाकरण की स्थिति को जान सके इस अभियान अन्तर्गत समस्त शासकीय विभागों, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मगुरू और परिजनों से अपील की थी कि वह अपने छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं का समय पर टीकाकरण एवं आवश्यक जांच जरूर कराएं। ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ्य रहें इससे देश की उन्नति पर भी असर पड़ता है। तीन माह तक चलेगा अभियान सघन मिशन इन्द्रधनुष तीन चरणों में किया जाएगा, जिसका प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त रहेगा। वहीं दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर और तीसरा चरण 09 अक्टूंबर से 14 अक्टूंबर तक चलेगा। इसमें नियमित टीकाकरण दिवस मंगलवार और शुक्रवार भी शामिल रहेगा। साथ ही इन महीनों में निरंतर सर्वे का कार्य चलता रहेगा। जिसमें और छूटे हुए बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया जाता रहेगा ए एन एन एम रेखा सोलँकी के दुवारा टीकाकरण कार्य किया गया सी एच ओ कल्पना पाटिल के दुवारा यू विन ऐप पर इंट्री की गयी इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव प्रेमसिंह बघेल साहयक सचिव विजय भुसारिया आँगन वाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी बाई काजलिया साहियका गांगा बाई अजनावे आशा सुपरवाईजर सावित्री अलावा आशा कार्यकर्ता पवन बाई उइके राधा बाई कनास्या , ग्राम कोटवार श्याम लाल जग्गाम यशराज सोलँकी रेहमान कुरैशी सहित महिला पुरुष उपस्थित रहे

Related posts

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस सेवादल ने संयुक्त रूप से मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि

rameshwarlakshne

बचपन बचाओ अभियान के तहत बालिकाओं को दिलाई शपथ

Ravi Sahu

आज भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल में बूथ स्तर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री युग पुरुष भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती मनाई

Ravi Sahu

आजादी की अमृतकाल महोत्सव पर विधायक क्रिकेट कप का शानदार आयोजन

Ravi Sahu

भीकनगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती झूमा सोलंकी ने तीसरी बार जीत का परचम लहराया

Ravi Sahu

सारंगपुर समग्र विकास के लिए तत्पर पालीवाल

Ravi Sahu

Leave a Comment