सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ लालू जामलकर खरगोन
खरगोन जिले की भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 181 से कांग्रेस प्रत्याशी रही श्रीमती झूमा सोलंकी ने तीसरी बार जीत का परचम विधानसभा में लहराया भाजपा की नंदा ब्राह्मण से कड़ी टक्कर होने के बावजूद श्रीमती सोलंकी ने तीसरी बार विधानसभा में जीत दर्ज की परिणाम आने के बाद खरगोन से लगभग रात्रि 8:00 बजे से भी कनगाव के लिए रवाना एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर भीकनगांव में विजय जुलूस निकाला जिसमें आसपास के इलाके के कांग्रेस कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे एवं श्रीमती सोलंकी ने क्षेत्र के कार्यकर्ता नेताओं का आभार व्यक्त किया एवं भीकनगांव विधानसभा की क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया भीकन गांव ब्लॉक अध्यक्ष आत्माराम पटेल शकील खान पहलवान अमजद खान अमित पूनम चंद जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष भीकन गांव कांग्रेस जिला महामंत्री बसंत अग्रवाल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सरवन नायक गौतम राठौड़ अतुल अरोरा रमेश जायसवाल सीताराम डावर जाकिर खान महेश तंवर जितेंद्र राठौर प्रवीण तोमर मुकेश घाटे मुख्तर कुरेशी योगेश यादव अंबालाल मोरे लाखन सोलंकीआदि नेता कार्यकर्ता भीकनगांव विधानसभा में तीसरी बार कांग्रेस का प्रचम लहराने वाली विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी को बधाई शुभकामनाएं दी समस्त नेता कार्यकर्ता विजय जुलूस भीकन गांव में उपस्थित रहे