Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*खरगोन,जनसेवा, आयुष्मान कार्ड और पीएम किसान की प्रगति पर तहसीलदार और सीईओ पर बिफरे ,,,,,कलेक्टर*

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जनसेवा शिविर, आयुष्मान कार्ड, पीएम व सीएम किसान जैसे कार्यों में आशाजनक प्रगति नहीं होने पर तहसीलदारों और जनपद सीईओ को जमकर फंटकार लगाई है। जनसेवा अभियानों में कम आवेदन तथा उनकी इंट्री नहीं करने और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दिये गए लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति नहीं लाने पर जनपद सीईओ को भी फंटकार लगाई है। कलेक्टर श्री कुमार ने पीएम और सीएम किसान सम्मान निधि में किसानों की ई-केवाईसी और आधार लिंकेज में प्रगति तथा उनके द्वारा अपनाई जा रही कार्य प्रणाली से नाराज हुए हैं। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल व जिला अधिकारी उपस्थित रहे।सम्मान निधि में एक भी किसान छुटा तो जिम्मेदार तहसीलदार ही होंगेटीएल बैठक में कलेक्टर श्री कुमार ने तहसीलदारों से ई-केवायसी और आधार लिंकेज करने की प्रक्रिया के बारे में जाना। तहसीलदारों द्वारा अपनाई जा रही प्रक्रिया को कलेक्टर श्री कुमार ने निरस्त कर पूरे जिले में मौजूद खातेदारों का सूची में नाम और फिर उसके अनुसार उनकी पात्रता देखकर भी नाम जोड़ने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदारों को निर्देश दिए कि संबंधित तहसील में जितने भी खातेदार हैं उसके हिसाब से जांच कर ले अगर पात्र हैं और उसको लाभ नहीं मिल रहा है तो नाम जोड़े और अगर अपात्र है तो हटाने की कार्यवाही भी करें। अब तक तहसीलदारों द्वारा सिर्फ जो डेटा उपलब्ध है उसके अनुरूप और जो किसान आवेदन कर रहे हैं उसी अनुसार कार्य कर रहे थे।इसके अलावा बैठक में जनपद सीईओ को आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में नए लक्ष्य दिए गए हैं। साथ ही पिछले सप्ताह में बनाये गए कार्ड की जानकारी भी ली गई। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि 31 अक्टूबर तक 100 प्रतिशत आयुष्मान बनने ही चाहिए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने जनपद सीईओ से जनसेवा अभियान के अंतर्गत अब तक प्राप्त हुए आवेदन तथा उनकी इंट्री की जानकारी ली।

Related posts

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

जनजाति गौरव दिवस पर निकली भव्य रैली प्रतिभाओं का किया सम्मान

Ravi Sahu

100 किलोमीटर पैदल चलकर गाडरवारा पहुंची पत्रकार अधिकार यात्रा

Ravi Sahu

खरगोन आदिवासी छात्र संगठन जिला कार्यकारिणी गठित

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के द्वारा गांव गांव में हो रहा योग ध्यान शिविर

Ravi Sahu

झिरन्या में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment