Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

100 किलोमीटर पैदल चलकर गाडरवारा पहुंची पत्रकार अधिकार यात्रा

पत्रकार साथियों एवं समाज सेवियों द्वारा किया गया भव्य स्वागत दिया गया समर्थन

नरसिंहपुर- गाडरवारा- मध्यप्रदेश मे कार्य कर रहे जिला, तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए अति वांछनीय पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकारों के हितों से जुड़ी अन्य 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 1 मार्च से नरसिंहपुर से निकली पत्रकार अधिकार पद यात्रा कल 4 मार्च सोमवार को गाडरवारा पहुंची, यह यात्रा नरसिंहपुर से करेली, राजमार्ग, तेंदुखेडा होते हुए गाडरवारा पहुंची है, जिसमे नरसिंहपुर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र भोपाल तक पैदल यात्रा कर रहे हैं एवं संपूर्ण प्रदेश के विभिन्न जिलों व नगरों से यात्रा मे पत्रकार साथी अपना समर्थन दे रहे हैं। इसी तारतम्य मे यात्रा जब गाडरवारा पहुंची तो दोनो यात्री पत्रकारों का भव्य स्वागत किया गया, गाडरवारा के स्वागत द्वार पर ही अजाक्स संगठन द्वारा यात्रा का फूल मालाओं एवं साल पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही अजाक्स द्वारा पत्रकारों के हितों की इस मुहिम मे अपना समर्थन प्रदान किया गया । स्वागत कार्य क्रम मे अजाक्स जिलाध्यक्ष बंशीलाल अहिरवार के साथ अजाक्स जिला प्रवक्ता मानक लाल मनु साथ ही अजाक्स के पदाधिकारी जिनमें,प्रेमकुमार कोरी, देवेंद्र पगारे, श्रीमति ज्योति पगारे, राजकुमार ठाकुर,राघवेंद्र चौधरी,राजू ठाकुर, चेतराम चौधरी सहित अन्य संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।   तत्पश्चात होटल शांतिदूत मे गाडारवारा के सभी पत्रकारों द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, यात्रा कर रहे पत्रकारों हेतु सम्मान कर यात्रा को समर्थन दिया गया,इस अवसर पर सभी पत्रकारों द्वारा पत्रकारों की समस्याओं से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखी गई, कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार कुशलेंद्र श्रीवास्तव , नरसिंहपुर के पत्रकार अमर नौरिया,समीर खान, गाडरवारा से कमल ठाकुर,अरुण श्रीवास्तव,अब्दुल फिरोज खान,मनीष ममार,मनोज साहू संदीप जैन,उमेश पाली, राजेश शर्मा, रमजान खान,तरुण सेन,अरविंद स्थापक,मकसूद खान,विनोद चौकसे अब्दुल फिरोज खान पवन कौरव, अशोक विश्वकर्मा,आशीष राय, सज्जाद खान समेत बड़ी संख्या मे पत्रकार साथी शामिल रहे।  पत्रकार अधिकार यात्रा गाडरवारा से रवाना होकर सालीचौका, बनखेड़ी, पिपरिया, शोभापुर सोहागपुर, बाबई, नर्मदापुरम होते हुए भोपाल रवाना होगी जहाँ 12 मार्च को पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा, यात्रा समिति द्वारा समस्त प्रदेश के पत्रकारों से 12 मार्च को भोपाल पहुँचने की अपील की गई है।

Related posts

मजदूरी पर कार्य करने के दौरान अचानक तबीयत खराब होने से युवक की हुई मौत

Ravi Sahu

पाँचों मार्कफेड के गोदामों में सीसीटीव्ही केमरा लगाने के प्रयास,खाद वितरण की व्यवस्था

Ravi Sahu

टेंट हाउस गोदाम में भडक़ी आग, एक करोड के लगभग सामान जलकर हुआ खाक शॉर्ट सर्किट के चलते घटित हुआ हादसा, दो बाइक भी जली

Ravi Sahu

भाजपा कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

sapnarajput

पेट्रोल पंपों पर पीओएल की उपलब्धता रखने के निर्देश कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पेट्रोल पंपों की सतत् मानीटरिंग करेंगे

Ravi Sahu

MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, CEO निलंबित, 1 की सेवा बर्खास्त, 240 को नोटिस जारी, 5 की वेतन वृद्धि रोकी

Ravi Sahu

Leave a Comment