Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पेट्रोल पंपों पर पीओएल की उपलब्धता रखने के निर्देश कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पेट्रोल पंपों की सतत् मानीटरिंग करेंगे

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भव्या मित्तल ने वाहन चालकों की हड़ताल को देखते हुए जिले के समस्त पेट्रोल डीजल पंपों पर पीओएल की उपलब्धता एवं खुले में पेट्रोल डीजल विक्रय पर रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये है उन्होंने समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले पेट्रोल पंपों की सतत् मॉनीटरिंग करें वहीं समस्त पेट्रोल डीजल पंपों पर पीओएल की उपलब्ता आपातकालीन स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए 2500-2500 लीटर डीजल तथा पेट्रोल का रिजर्व स्टॉक संग्रहित रखने हेतु निर्देशित किया गया है उन्होंने निर्देश दिये है कि वाहन के अलावा किसी भी प्रकार के डिब्बों बोतलों केनो ड्रमों या अन्य वस्तुओं में पेट्रोल डीजल प्रदाय पूर्णतः प्रतिबंधित है प्राप्त निर्देशों के परिपालन में मंगलवार को अधिकारियों ने काजी किसान सेवा केन्द्र बहादरपुर अग्रवाल पेट्रोल पंप एच.एस.फ्यूल बुरहानपुर अमरिक सिंह पेट्रोल पंप गुरूकृपा फिलिंग सेंटर नेपानगर हरिओम पेट्रोलियम शाहपुर और वैभव फ्यूल स्टेशन शाहपुर इत्यादि पेट्रोल पंपों का निरीक्षण किया इस दौरान पेट्रोल पंप संचालकों को रिजर्व स्टॉक रखने तथा खुले पात्र एवं डिब्बों में पेट्रोल न देने कीे समझाईश भी दी गई पुलिस द्वारा भी निरंतर पेट्रोलिंग की जा रही है जिला आपूर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पंद्रह टेंकर्स के माध्यम से ढाई लाख लीटर पेट्रोल एवं पचास हजार लीटर डीजल की उलब्धता ठाकुर नवलसिंह पम्प आईओसी एच. एस. फ्यूल्स एचपीसीएल सुपर फ्सुल्य एचपीसीएल पी.एस. एनर्जी एचपीसीएल अमृत फ्युल्स एचपीसीएल वैभव फिलींग स्टेशन एचपीसीएल गुरसिख फ्युल्स बीपीसीएल अमरिक सिंग केरियर बीपीसीएल चितवन फ्युल्स एचपीसीएल फयाज एंड ब्रदर्स आईओसी एवं शिवम फ्युल्स आईओसी इत्यादि पेट्रोल पम्पों पर सुनिश्चित की गई है

Related posts

जलाभिषेक अभियान में विकास खंड स्त्रीय आयोजन

asmitakushwaha

ओबीसी महासभा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलेंद्र पटेल को रीवा संभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार

Ravi Sahu

राजपूर सड़क किनारे अचानक गिरा पेड़ सड़क से गुजर रहे परिवार को लिया चपेट में वृद्ध महिला सहित मासूम को आई चोट 

Ravi Sahu

नगरपालिका के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, पार्षदों के साथ किया प्रदर्शन

Ravi Sahu

*डॉक्टर चंचल कुमार पिपलाज ने गाँव का ही नही बल्कि बदनावर तहसील को गौरान्वित कर अपने नाम को किया रोशन*

Ravi Sahu

सिलोंड़ी में चल रहे विधायक कप क्रिकेट में मझगवाँ ने बरहटा को 104 रन से हराया

Ravi Sahu

Leave a Comment