Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

सिलोंड़ी में चल रहे विधायक कप क्रिकेट में मझगवाँ ने बरहटा को 104 रन से हराया

 

 

राजेंद्र खरे कटनी

 

सिलोंड़ी में चल रही विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक 10.12.2022 शनिवार को दूसरा मैच मझगवाँ और बरहटा के बीच खेला गया  मझगवां ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी  का फैसला किया है ।  पहले बल्लेबाजी करते मझगांव ने 14  ओवर में 6 विकेट पर  180  रन बनाये जिसमें मझगवां के  गुलशन ने 7 छक्के की बदौलत  56 रन  बनाये और  गब्बर ने 1 विकेट लिया है । जवाबी पारी खेलते हुए  बरहटा ने 76व रन बनाये है मझगवां ने 104 रन से जीता है । मझगवां के गुलशन ने 3 विकेट लिया । मझगवां के गुलशन   को मैन ऑफ दा मैच दिया गया है ।   इस अवसर  पंच पुनीत सेन ,धीरज जैन जागरूकता समिती अध्यक्ष ,मोहित साहू ,संतोष काछी न्यू स्टार कप्तान  , सतीश हल्दकार अम्हेटा ,श्रवण अवस्थी ,अभिषेक पटेल अम्हेटा,समीर चक्रवर्ती ,धर्मेंद्र चौधरी ,आतिश साहू ,अक्कू दहिया ,आदित्य राय ,पीयूष नामदेव ,राजन शर्मा ,संजय काछी  आदि रहे है ।

*सिलोंड़ी में चल रहे विधायक कप क्रिकेट में मझगवाँ ने बरहटा को 104 रन से हराया*

राजेंद्र खरे कटनी

सिलोंड़ी में चल रही विधायक कप क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक 10.12.2022 शनिवार को दूसरा मैच मझगवाँ और बरहटा के बीच खेला गया मझगवां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है । पहले बल्लेबाजी करते मझगांव ने 14 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन बनाये जिसमें मझगवां के गुलशन ने 7 छक्के की बदौलत 56 रन बनाये और गब्बर ने 1 विकेट लिया है । जवाबी पारी खेलते हुए बरहटा ने 76व रन बनाये है मझगवां ने 104 रन से जीता है । मझगवां के गुलशन ने 3 विकेट लिया । मझगवां के गुलशन को मैन ऑफ दा मैच दिया गया है । इस अवसर पंच पुनीत सेन ,धीरज जैन जागरूकता समिती अध्यक्ष ,मोहित साहू ,संतोष काछी न्यू स्टार कप्तान , सतीश हल्दकार अम्हेटा ,श्रवण अवस्थी ,अभिषेक पटेल अम्हेटा,समीर चक्रवर्ती ,धर्मेंद्र चौधरी ,आतिश साहू ,अक्कू दहिया ,आदित्य राय ,पीयूष नामदेव ,राजन शर्मा ,संजय काछी आदि रहे है ।

Related posts

भारी मात्रा मे कच्ची शराब बरामद

Ravi Sahu

60 प्रतिशत या उससे कम वोटिंग वाले बूथों पर जागरूकता हेतु निकाली रैली

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता मे रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी सभा की बैठक सपंन्न

Ravi Sahu

एक वोट एक नोट की अपील के साथ जनता के बीच निकले कांग्रेसी

Ravi Sahu

सुदर्शन टुडे…फसल को नष्ट कराने पहुंचा वन विभाग का अमला – जनपद पंचायत समनापुर के सिमरधा गांव का मामला

Ravi Sahu

कृष्ण जन्माष्टमी डोले पर्व पर थाना चैनपुर में शांति समिति की बैठक हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment