Sudarshan Today
Other

नववर्ष 2024 के अवसर पर ग्राम बांसा कलां में गौ शाला का हुआ शुभारंभ

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता दमोह

ग्राम बांसा कलां और सजियाहार के लोगों के जन सहयोग से बनाई गौ शाला

दिनांक- ग्राम बांसा कला सजियाहार में मां हरसिद्धि मंदिर स्टेडियम के पीछे गौशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश शासन के पुत्र लोकेन्द्र पटेल और सरपंच यतेन्द्र सिंह बांकड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।  गौ शाला ग्राम बांसा कलां सजियाहार का उद्देश्य हैं, ग्राम में जो आवारा पशु घूमते हैं, उनको गौशाला में रखा जाएगा, गौशाला में पानी, भूसा, आदि घूमने बैठने की व्यवस्था लोगों के जन सहयोग से की गई हैं। गौ शाला में सिर्फ ग्राम बांसा कलां, सजियाहार के पशुओं को रखा जायेगा। गौ शाला में किसी अन्य ग्राम शहर के पशुओं को गौ शाला में नहीं लिया जायेगा। गौ शाला में पशु लाने पर 251 रुपये की राशि दान के रूप में गौ माता के साथ जमा करनी पड़ेगी। गौ शाला में गौ सेवा करने के लिए 1000 रूपये की नगद राशि और गर्मी के समय एक ट्रॉली भूसा गौ शाला में दान करना पड़ेगा।इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Related posts

पंतग उड़ाने के लिए इसतेमाल किये जाने वाले नायलोन एवं चायना मेड धागे के क्रय विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिबंध

Ravi Sahu

उज्जैन के तराना शासकीय महाविद्यालय कायथा द्वारा मतदाता जागरूकता रैली एवं जनसंपर्क अभियान

Ravi Sahu

भोपाल के माता मंदिर चौराहे का नाम बदलकर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी किया जाए- ओबीसी महासभा-

asmitakushwaha

सीरम क्षेत्र के ग्रामीणों ने सक्षम परिवार को अबुआ आवास का लाभ दिये जाने पर डीसी को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

शासकीय पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

महिला महासभा की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment