Sudarshan Today
Other

भोपाल के माता मंदिर चौराहे का नाम बदलकर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी किया जाए- ओबीसी महासभा-

सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो चीफ बबलू सेन

आज ओबीसी महासभा भोपाल के द्वारा वीरांगना अवन्ति बाई लोधी जी के बलिदान दिवस पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर वीरांगना को श्रद्धासुमन अर्पित किये इस मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों ने देखा की जिस चौराहे पर 1857 की आज़ादी की प्रथम क्रांति की महानायिका अवन्तिबाई लोधी जी की प्रतिमा स्थापित है वहां कंही भी उनके नाम का जिक्र तक नही है ऐसा केंसा हो सकता है जिस चौराहे पर प्रतिमा स्थापित की गई है उस चौराह का नाम तक उनके नाम पर नही है पिछले 20 वर्षों से किसी भी सामाजिक संग़ठन एवं राजनितिक पार्टीयो का इस और ध्यान क्यों नही गया या यह सोची समझी साजिश के तहत किया गया है जिससे लोग उनके इतिहास को न जान पाए यह एक वीरांगना का बहुत बड़ा अपमान है इस अवसर पर ओबीसी महासभा ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जी से मांग की हे की वीरांगना के जन्मदिवस 16 अगस्त से पहले इस चौराह का नाम वीरांगना के नाम पर किया जाये जिसके लिए ओबीसी महासभा ज्ञापन भी देगी और इसके बाद भी नही किया जाता है तो ओबीसी महासभा वीरांगना की जयंती पर विशाल आंदोलन करेगी जिसकी संम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन,प्रशासन की होगी।।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह लोधी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष कमल सिंह कुशवाह ग्रामीण जिलाध्यक्ष बबलू सेन विधानसभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम लोधी जीतेन्द्र लोधी छात्र मोर्चा अध्यक्ष एवं अजय लोधी उपस्थित रहे।

Related posts

भारत आदिवासी पार्टी के तत्वावधान में 14 अप्रैल को होगा चुनावी आम सभा

Ravi Sahu

ढुटी बांध वैनगंगा नदी की पार के पास मिली लाश शिनाख्त में कोचेवाडा निवासी दिलीप मडावी होना पाया गया

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत सगरा के ग्राम बगलवारा में निकाली गई अक्षश कलश यात्रा जगह जगह हुआ स्वागत 

Ravi Sahu

खिदमते खल्क हाजी कमेटी ने जलसे में 5हाफिज-ए-कुरान को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

Ravi Sahu

डिण्डौरी पुलिस ने की अवैध शराब के विरूध्द आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

पुलिस अधिकारी समन्वय के साथ निर्वाचन का करें कार्य- जिला निर्वाचन अधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment