Sudarshan Today
Other

डिण्डौरी पुलिस ने की अवैध शराब के विरूध्द आज तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम‌ पी हेड 

अवैध शराब के विरूध्द पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरसल विगत दिनों डिण्डौरी पुलिस कप्तान अखिल पटेल के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था एवं अलग- अलग कार्यवाही हेतु अलग – अलग टीमे गठीत की थी तथा अवैध

गतिविधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रयास जारी है, कोतवाली डिण्डौरी थाना क्षेत्रांतर्गत मे अवैध देशी अंग्रेजी शराब से लदे वाहन पकड़ा गया है। पुलिस को यह सफलता एसपी अखिल पटेल को मिली गुप्त सूचना पर मिली हैं, इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी ने गठीत टीम को तत्काल त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया। जिसके बाद पुलिस एक्सन मोड मे आयी और दिनांक 15/02/2024 दिन गुरूवार सुबह – सुबह अवैध शराब से लदे दो वाहनो को पकड़ लिया गया। स्कूटी व बोलेरो वाहन मे थी अवैध शराब की पेटी- पुलिस कप्तान के टीम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पाल की अगुवाई में गुरूवार की सुबह कोतवाली डिण्डौरी थाना क्षेत्रांतर्गत निगवानी वेयर हाउस के पास दबिश देकर एक सिल्वर रंग की बोलेरो व स्कूटी वाहन को घेराबंदी कर पकड़कर वैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुये चेक किया गया तो बोलेरो व स्कूटी वाहन में देशी अंग्रेजी शराब को छुपाकर रखना पाया गया था ताकि किसी को कोई शक न हो, बोलेरो व स्कूटी वाहन को जब पुलिस ने चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेट्टिया लदी मिली इसके बाद पुलिस ने वाहन चालक 1. शुभम कुमार पिता राजेश कुमार गुप्ता उम्र 25 साल निवासी पाकी थाना पाकी जिला पलामू झारखण्ड एवं 2. सत्येंद्र सिंह पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम रनेही पोस्ट कोठी जिला सतना को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बोलेरो व स्कूटी वाहन से 52 पेटी 24 पाव (कुल 484 लीटर) अवैध देशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत लगभग 3 लाख 56 हजार 900 रूपये बतायी जा रही हैं। वही स्कूटी चालक अंधेरा का लाभ उठाकर भाग जाना बताया गया है, गिरफ्तार आरोपियो से पुलिस पुछताछ कर रही हैं।

आखिर कार्यवाही किस पर?

पकड़े गए लोगों पर या शराब माफिया पर होगी? क्या ठेकेदार पर कार्यवाही होगी ? बड़ा सवाल

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र पाल, उनि राजेंद्र हरदहा, प्रआर 202 मुकेश प्रधान, प्रआर 81 हरनाम सिंह परते, प्रआर 144 कोटू जोगी, आरक्षक 318 देवेंद्र पटले, आरक्षक 141 दीपक कुशवाह, आरक्षक 162 पिंटू कुशवाह, चालक आरक्षक दिनेश रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

ग्राम सिंगोट एवं बोरगांव बुर्जुग में उप लोकसेवा केन्द्र का शुभारंभ

Ravi Sahu

ठाकुर देवेश्वरसिंह न्याय गारंटी अभियान में मध्यप्रदेश में शीर्ष पर

Ravi Sahu

पुलिस अधीक्षक ने सट्टी थाना नवनिर्मित विवेचना कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन 

Ravi Sahu

जवेरा बीआरसी ने किया अनेक मतदान केंद्र का निरीक्षण प्रधान अध्यापकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Ravi Sahu

आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में हुआ वृहद वृक्षारोपण

asmitakushwaha

राजपुर में चल रहा टूर्नामेंट का आयोजन ₹50000 से अधिक के हैं इनाम ऑनलाइन एप के माध्यम से व यूट्यूब के माध्यम से देख रहे हैं लाइव मैच

Ravi Sahu

Leave a Comment