Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

पाँचों मार्कफेड के गोदामों में सीसीटीव्ही केमरा लगाने के प्रयास,खाद वितरण की व्यवस्था

 

नीलेश विश्वकर्मा/दमोह

 

दमोह जिले में खाद्य वितरण को लेकर प्रशासन लगातार सजग है। कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया प्रतिदिन मार्कफेड गोदाम में उपलब्ध खाद का विवरण, सोसाइटी में उपलब्ध खाद का विवरण और निजी संस्थानों में उपलब्ध खाद का डेटा लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन द्वारा यही प्रयास किये जा रहे है कि खाद की उपलब्धता के आधार पर सभी किसानो को खाद उपलब्ध कराई जाये। जिले मे 5 मार्कफेड के गोदाम है, उनमें वितरण करने के लिये काऊंटर के सदस्य सभी जगह बड़ा दिये गये है। उपलब्धता के आधार पर दमोह छोड़ कर बाकी 4 मार्कफेड के गोदामों में कुल 3 काऊंटर संचालित करने के लिये और दमोह में 4 काऊंटर संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा दमोह शहरी में मार्केटिंग सोसाइटी का गोदाम और एनपीआरओ का गोदाम भी है, जहां-जहां जब भी स्टॉक की उपलब्धता होगी उसके आधार पर वहां पर बिक्री की जायेगी। कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा लोगो को सुबह की बिक्री करने के लिये जितना स्टॉक उपलब्ध है, उतना लोगो को एक दिन में वितरण किया जायेगा। आमतौर पर यह देखा गया है, अपने यहां पर एक काऊंटर है जिसमें से 120 से 150 किसानो को खाद वितरित कर पाते है। सभी किसान भाई अपने-अपने नजदीकी स्टॉक जहां पर उपलब्ध है वहां पर जा कर खाद प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा भी जिले में जहां-जहां भी प्राईवेट एजेंसी द्वारा खाद वितरण होता है, वहां पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गई है, खाद एमआरपी पर ही ले सकते है, उसके अलावा कोई भी व्यक्ति या कोई भी एजेंसी द्वारा एक रूपये भी यदि ज्यादा लेने की बात सामने आती है तो नियमानुसार उनके विरूद्ध जांच करने के पश्चात एफआईआर करने की कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होंने कहा सभी लोग जानकार बने और पोस मशीन द्वारा ही खाद ले। सभी लोग अपनी बही और आईडी कार्ड लाकर खाद वितरण केन्द्र से खाद प्राप्त कर सकते हैं। जिले के पाँचों मार्कफेड के गोदामों में सीसीटीव्ही केमरा कल तक लगाने के प्रयास भी किये जा रहे है, ताकि खाद वितरण की व्यवस्था और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जा सके और लोगो को आसानी से भी खाद वितरण हो सके।

Related posts

महिला कर्मचारियों ने संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के सुरक्षा की मॉकडिल के माध्यम से उठाई जिम्मेवारी आपाताकाल की स्थिति में आग बुझाने का दिया गया प्रशिक्षण

asmitakushwaha

दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा थाना चिरूला का किया गया भ्रमण 

Ravi Sahu

आष्टा नगर पालिका के परिणाम आए सामने 18वार्डों में से 9 वार्डो पर रह भाजपा का कब्जा

Ravi Sahu

ठेकेदारों के संरक्षण में दिनदहाडे वाहनों से महाराष्ट्र प्रांत की ओर ले जा रही है गायों को कत्लखानों में

Ravi Sahu

खरगोन जिले के होटल ढाबों और गांव में आबकारी विभाग की एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यवाही

Ravi Sahu

शुजालपुर नगरपालिका मे 25 लाख से अधिक की राशि के निर्माण कार्यो का राज्यमंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

Leave a Comment