Sudarshan Today
दमोहमध्य प्रदेश

शासकीय उचित मूल्य दुकान बालाकोट तत्काल प्रभाव से निलंबित 

 

 

 

 

 

 

नीलेश विश्वकर्मा/दमोह

 

 

 

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गगन बिसेन ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीक्षा गुप्ता द्वारा प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम वन समिति बालाकोट द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बालाकोट उपभोक्ताओं को संपूर्ण सामग्री प्रदान नहीं किये जाने के आरोप में शासकीय उचित मूल्य दुकान बालाकोट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री बिसेन ने विजय सिंह लोधी विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान बालाकोट से अपयोजित सामग्री की राशि 6 लाख 36 हजार 955 रूपये भू-राजस्व की भांति वसूल करने एवं विक्रेता को पद से पृथक करने का आदेश जारी किया है। ज्ञातव्य है ग्राम वन समिति बालाकोट द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बालाकोट के विक्रेता विजय सींग लोधी के द्वारा उपभोक्ता सामग्री का वितरण हितग्राहियों पीओएस मशीन से वितरण नहीं किये जाने, ना ही पंजी से वितरण की कोई जानकारी कार्यालय अथवा जाँच अधिकारी को प्रस्तुत करने तथा उपभोक्ताओं को संपूर्ण सामग्री प्रदान नहीं किये जाने पर प्रस्तुत जाँच प्रतिवेदन के आधार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 का स्पष्ट उल्लंघ्न मानते हुये मप्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2000 के उपबंध दो की कंडिकाओं एवं प्राधिकार पत्र की शर्तो का उल्लंघन मानते हुये ग्राम वनसमिति बालाकोट द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बालाकोट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Related posts

भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

खरगोन शहर मे कर्फ्यू के चलते बिती रात रमजान की 27 वी शब ए कद्र की रात घर में इबादत की गई।

asmitakushwaha

महादेव मित्र मंडल मनायेगा युवा दिवस एवं भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की दी जिम्मेदारी

Ravi Sahu

रातों में सड़कों पर पहुंचकर युवाओं की टीम, बेजुबानों की जान बचाने के लिए लगा रहे रेडियम

Ravi Sahu

एलबीएस कॉलेेज में लगाए 16 सीसीटीवी कैमरे

Ravi Sahu

भीषण गर्मी के समय पक्षियों को पानी के लिए सकोरा मिट्टी के बर्तन वितरण किए

asmitakushwaha

Leave a Comment