Sudarshan Today
upकानपुर देहात

मुक्ता देवी घाट पर स्नान किया तो पुलिस करेंगी कार्यवाही

 

कानपुर देहात

सुदर्शन टुडे व्यरो शाहनवाज खान शानू

 

मूसानगर l मुक्ता देवी मंदिर के पीछे बने घाट पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने इस घाट पर यमुना स्नान करने पर पाबंदी लगा दी है l लोगों की जानकारी के लिए पुलिस ने घाट पर बाकायदा बोर्ड लगा दिया है l बीते कुछ दिनों से घाट के गहरे होने के चलते लोगों की जान जा रही है l इसके चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है l

कानपुर देहात जिलाधिकारी की तरफ से लगाए गए इस बोर्ड पर लिखा है कि पक्के घाट के दोनों तरफ लगभग 100 मीटर पानी में उतरना व पानी की गहराई अधिक होने के कारण यहां स्नान करना सख्त मना है l जानकारी के मुताबिक, यहां बीते दिनों दो मामा भांजे ( छात्र ) की डूबने से मौत हो चुकी है l इसके बाद पुलिस प्रशासन ने हरकत में आकर मुक्ता देवी घाट पर स्नान प्रतिबंधित करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया है l इस बाबत एसओ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया की घाट पर हो रही घटनाओ कों देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले स्नान कों पूरी तरह प्रतिबंधित कर बेरीकेटिंग लगा दी गयी है l अगर रोक के बावजूद भी कोई अराजकता करता मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी l

Related posts

Kanpur: लेखपाल भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कर रहा था अभ्यर्थी, एसटीएफ ने पकड़ा

Ravi Sahu

भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली को पार्टी ध्वज दिखाकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया रवाना।

Ravi Sahu

मूर्तिकार दिन रात दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है

Ravi Sahu

घर मे लगी आग मासूम बच्ची की जलकर मौत

asmitakushwaha

गर्भवती महिला ने प्रसव पीड़ा होने के दौरान एंबुलेंस में ही नवजात को जन्म दे दिया। एंबुलेंस में नवजात को जन्म देने के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Ravi Sahu

*पीलीभीत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की कि गई समीक्षा बैठक*

Ravi Sahu

Leave a Comment