Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पी.डी.एस में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित पी.डी.एस स्कूल द्वारा घोषित कक्षा एलकेजी से 9 वीं और 11 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम 91.11 प्रतिशत रहा।

करेली– कार्यक्रम की शुरूआत खरया चेरिटेबिल सोसायटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने, सदस्य राजीव सुहाने, प्रवीण श्रीवास्तव एवं विवेक खासकलम द्वारा दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया। विद्यालय की प्राचार्य सुश्री जे.के. राम द्वारा वार्षिक परिणाम घोषित किये गये कक्षा एलकेजी में अनमोल पसारी पिता सचिन पसारी ने 99.25% प्रथम एवं प्रनील पटैल पिता गणेश पटैल ने 99.19% द्वितीय और आर्यश सोनी पिता दुर्गेश सोनी ने 99.13% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यूकेजी में कु. आन्या पटैल पिता हाकम सिंह पटैल ने 100% प्रथम, सभ्य सिंह राजपूत पिता रमनदीप राजपूत ने 99.88% द्वितीय और कु. जयती अगासिया पिता विदुर कुमार अगासिया ने 99.56% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पहली में कु. आकृति कौरव पिता अखिलेश कौरव ने 99.71% प्रथम एवं कु. अनिका तिगनाथ पिता नितिन कुमार तिगनाथ ने 99.57% द्वितीय और कु. अनुष्का पटैल पिता लोकेन्द्र सिंह पटैल ने 99.50% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा दूसरी में शिवाय कौरव पिता वीरेन्द्र कौरव ने 98.93% प्रथम एवं जियांश वाशवानी पिता प्रकाश वाशवानी ने 98.64% द्वितीय और कु. तमन्ना राय पिता अमित राय ने 97.07% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी में अथर्व गुप्ता पिता मुकुल कुमार गुप्ता ने 98.93% प्रथम एवं आदी रजक पिता भोले रजक ने 96.00% द्वितीय और कु. अदिति अगासिया पिता अनिल अगासिया ने 95.00% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चैथी में कु. सरगम विश्वे पिता अनिल विश्वे ने 99.21% प्रथम एवं कु. याशिका रजक पिता रंजीत सिंह रजक ने 98.71% द्वितीय एवं कु. आर्या पटैल पिता दिलीप पटैल ने 95.79% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँचवीं में कु. आराध्या सिंह राजपूत पिता अभयराज सिंह राजपूत ने 99.21% प्रथम एवं धनराज सिंह पटैल पिता दीपक सिंह पटैल ने 96.50% द्वितीय और जियांश पटैल पिता भूरेलाल पटैल ने 95.71% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठवीं में कु. रूचि उदेनिया पिता पवन उदेनिया ने 99.50% प्रथम एवं कु. आस्था लोधी पिता उमाशंकर लोधी ने 98.78% द्वितीय और कु. पलक यादव पिता बाबूलाल यादव ने 97.22% एवं कु. याशिका अग्रवाल पिता अखिलेश अग्रवाल ने 97.22% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं में कु. रिनी जैन पिता शैलेष जैन ने 100% प्रथम एवं कु. शौर्या तिवारी पिता दिनेश प्रताप तिवारी ने 99.78% द्वितीय और सनयम पटैल पिता मुंगाराम पटैल ने 99.44% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं में कु. सौम्या चंदेल पिता धर्मेन्द्र कुमार ने 98.39% प्रथम एवं कु. आयुशी पटैल पिता सत्येन्द्र पटैल ने 98.17% द्वितीय और कु. आन्या जैन पिता शैलेष जैन ने 97.83% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नवमी में अर्श अग्रवाल पिता संदीप अग्रवाल ने 98.00% प्रथम एवं कु. कीर्ति जैन पिता जितेन्द्र कुमार जैन ने 95.60% द्वितीय और सर्वेश पटैल पिता मुंगाराम पटैल ने 94.76% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं (विज्ञान संकाय) में आदित्य गुप्ता पिता हरिशंकर गुप्ता ने 80.02% प्रथम एवं नमन तिवारी पिता नवीन तिवारी ने 76.39% द्वितीय और कु. शौर्या गुप्ता पिता नीलेश गुप्ता ने 73.43% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं (वाणिज्य संकाय) में अदिती विश्वे पिता भूपेश विश्वे ने 81.71% प्रथम एवं कु. नेहा शुक्ला पिता रवि शंकर शुक्ला ने 80.95% द्वितीय और प्रांजल नेमा पिता पराग नेमा ने 78.25% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ परीक्षा परिणाम का विश्लेषण करने के पश्चात् विद्यालय की प्राचार्या सुश्री जे.के. राम एवं कोर्डिनेटर मुकेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से विद्यालय के सभी सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनायंे प्रेषित की हैं।
स्व. बद्रीप्रसाद जी खरया के जन्मशताब्दी वर्ष में खरया चेरिटेबिल सोसायटी द्वारा घोषणा की गई कि 100% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्री-प्रायमरी, प्रायमरी के लिए 5000/- की राशि मिडिल को 10000/- नवमीं को 11000/- तथा ग्यारहवीं को 12000/- की राषि चेक के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसी तारतम्य में कक्षा यूकेजी में कु. आन्या पटैल एवं कक्षा सातवीं में कु. रिनी जैन को क्रमशः 5000/- एवं 10000/- के चेक प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने इस आशातीत सफलता के लिये विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी उनके द्वारा दी गये मार्गदर्शन के लिए शुभकामनायें एवं धन्यवाद प्रेषित किया है और भविष्य में भी सफलता की ऊँचाईयों पर पहुचनेे का आग्रह किया है।

Related posts

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित

Ravi Sahu

चपरासी बने बाबू काम कराने की जुगलबंदी के एवज में सालों से जमे सरकारी दफ्तरों में,हाल ए कलेक्ट्रेट परिसर

Ravi Sahu

सरदार भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के बलिदान दिवस पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर,वन्दे मातरम, के जयघोष लगाए

asmitakushwaha

*खरगोन जिले के बिस्टान सीएमओ का निलंबन प्रस्ताव आयुक्त को भेजा जाएगा*

Ravi Sahu

नवांकुर संस्था द्वारा एकात्म अभियान के अंतर्गत ग्रामों तीन दिवसीय योग शिविर शुभारंभ 

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)

asmitakushwaha

Leave a Comment