Sudarshan Today
sarangpurमध्य प्रदेश

लीमाचौहान पुलिस द्वारा 80 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए, आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध शराब व मोटरसाइकिल को किया जप्त

सारंगपुर— लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला राजगढ़ में अवैध शराब के विक्रय व परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सख्ती से कार्यवाही करवाई जा रही है, समय-समय पर कार्रवाई करने के लिए समस्त थानों को आदेशित किया जाता रहा है ।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य मिश्रा के आदेश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं एसडीपीओ अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में थाना लीमाचौहान के थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
आज दिनांक 23/03/2024 को लीमाचौहान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराने हनुमान मंदिर के पास ग्राम कडलावद में एक व्यक्ति को पकड़ा, उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू जयसवाल पिता तेजसिंह निवासी कडलावद थाना लीमाचौहान होना बताया व उसके पास मोटरसाइकिल होंडा साइन क्रमांक mp 39 zc 0499 पर रखी प्लास्टिक की केन को चेक किया तो 2 कैन में 80 लीटर हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब पाई गई
, कुल 80 लीटर अवैध शराब कीमती ₹16000 व मोटरसाइकिल होंडा साइन क्रमांक mp 39 zc 0499 कीमती 50,000 रुपये को विधिवत मौके पर से पुलिस द्वारा जप्त आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 53/24 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना लीमा चौहान उप निरीक्षक अनिल राहोरिया एवं उप निरीक्षक सुगनलाल धुर्वे, सउनि संतोष मंडलोई, प्रधान आरक्षक 16 जितेंद्र भिलाला आरक्षक राधारमण मीणा , आरक्षक 978 रवि मीना ,सैनिक 65 कैलाश राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related posts

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर बेरोजगारों ने दिया धरना

asmitakushwaha

बड़नगर ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही बड़नगर एसआई प्रीति सिंह डेढ़ साल की बिटिया प्रिशा के साथ कर रही है ड्यूटी पति सब स्पेक्टर आकाश दिप भी बालाघाट में अपनी सेवा दे रहे है

Ravi Sahu

श्रद्धापूर्वक मन रहा प्रकाश पर्व गुरुद्वारे में किए गए कीर्तन

Ravi Sahu

डैम प्रभावितों की महापंचायत में सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय विधानसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

Ravi Sahu

हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को यह व्रत मनाया जाता हैं।

Ravi Sahu

*खरगोन कलेक्टर से मिला पार्षद दल नगर पालिका के जनहित के मुद्दों पर की चर्चा*

Ravi Sahu

Leave a Comment