Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बड़नगर ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही बड़नगर एसआई प्रीति सिंह डेढ़ साल की बिटिया प्रिशा के साथ कर रही है ड्यूटी पति सब स्पेक्टर आकाश दिप भी बालाघाट में अपनी सेवा दे रहे है

संदेश जैन

 

बड़नगर पुलिस थाने में एक ऐसी पुलिस अधिकारी है जो भयावह गर्मी में भी अपनी डेढ़ साल की मासूम बिटिया का पालन पोषण करने के साथ पुलिस का फर्ज बखूबी निभा रही है एक तरफ घर मे ममता की मूरत तो दूसरी तरफ अपराधियों के लिए खोफ का दूसरा नाम 2016 बेच की एसआई प्रीति सिंह चौहान फ़िलहाल बड़नगर थाने में पदस्थ है एसआई चौहान थाने में ऑडी ड्यूटी गस्त ड्यूटी संभालने के साथ में महिला डेस्क की नोडल अधिकारी के रूप में भी अहम जिम्मेदारी निभा रही है 8-10 घंटे की ड्यूटी एसआई प्रीति सिंह अपनी डेढ़ साल की मासूम के साथ करती है वही बात की जाई बड़नगर थाने पर महिला अधिकारी 1 महीने से ज्यादा समय तक नही रहती है वही प्रीति सिह 6 महीने से अपनी नन्ही बच्ची के साथ सेवा देकर मिशाल कायम कर रही है प्रीति सिंह ने बताया पति आकाश दिप सिह बालाघाट में सब इस्पेक्टर के पद पर सेवा दे रहे ऐश में घर पर बच्ची को संभालने में समस्या भी आती है वही पुलिस की ड्यूटी निभाना अपने आप कठिन है 3 शिफ्ट में से किसी भी शिफ्ट में ड्यूटी लग सकती है व इसके अलावा महिला संबंधित मामले आने पर थाने पर कभी भी थाने पर आना जाना लगा रहता है इसके बावजूद डेढ़ साल की बिटिया का प्रिशा का सिंह पूरा ख्याल रखती है दोनों जिम्मेदारी का ताल मेल बिठाने में प्रीति सिंह को पुलिस अधिकारी को भी अपेक्षित सहयोग मिल रहा है ड्यूटी पर रहने के बाद भी एसआई प्रीति सिंह बच्ची को खिलाने से लेकर उसका पूरा ध्यान रखती है बड़नगर sdop रविन्द्र बोयत थाना प्रभारी सुरेंद्र गरवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी अपने सहयोगी पुलिस अधिकारी के डबल रोल से काफी प्रभावित है प्रीति सिंह एक सशक्त महिला के साथ ममतामई मां की भूमिका निभा रही है पुलिस ड्यूटी चुनौतीपूर्ण होने के बाद भी दोनों जिम्मेदारी में बखूबी निभा रही

Related posts

लीमाचौहान पुलिस द्वारा 80 लीटर अवैध कच्ची शराब परिवहन करते हुए, आरोपी को किया गिरफ्तार, अवैध शराब व मोटरसाइकिल को किया जप्त

Ravi Sahu

धूमधाम से मनाया बाल दिवस

Ravi Sahu

दो माह से प्राथमिक व माध्यमिक शाला आमाझिरी में नहीं बन रहा मिड-डे-मील – प्राथमिक व माध्यमिक शाला घिसी में शाला प्रबंधन समिति ने संभाला मोर्चा

Ravi Sahu

सांसद बनते ही शुक्लागंज और कानपुर के बीच नये पुल का निर्माण अथवा बन्द पड़े पुराने गंगा पुल को फिर से चालू कराना मेरी प्राथमिकता होगी। अन्नु टंडन

Ravi Sahu

नातरा, झगड़ा राजगढ़ के माथे पर कलंक की तरह है, इसे मिटाना हमारा मुख्य लक्ष्य- प्रधान जिला न्यायाधीश

Ravi Sahu

सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता, पारदर्शिता और निष्ठा पूवर्क करें,

Ravi Sahu

Leave a Comment