Sudarshan Today
baitul

कृष्णा मिश्रा व्दारा फरियादी को जान से मारने की धमकी एंव नंगी- नंगी गालिया दी गई

सुदर्शन टुडे समाचार बैतूल

बैतूल। बगैर ड्यूटी आए कर्मचारी की हाजरी लगाने के लिए धमका रहे एक कर्मचारी नेता के खिलाफ सारणी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह नेता कोयला कंपनी डबल्यू सी एल के टाइम कीपर को फोन पर न केवल धमका रहा था बल्कि उससे अभद्रता करते हुए जान से मांरने की धमकी दे रहा था। आरोपी बनाया गया कर्मचारी कोयला खदान तवा टू में मजदूर संगठन बीएमएस का सचिव है।आरोप है की कंपनी के टाइम कीपर परेश कुमार इवने को पिछले 18 मार्च को कोयला खदान में कार्यरत इलेक्ट्रिक फीटर हेल्पर कृष्णा मिश्रा ने फोन पर एक कर्मचारी की हाजरी लगाने के लिए धमकाया था। इस मामले में सारणी पुलिस के एफआईआर न करने के बाद बुधवार इस मामले में भीम सेना संगठन के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर, जिला पंचायत सदस्य और जयस जिला अध्यक्ष के साथ पीड़ित ने एसपी से मुलाकात की थी। आज भी दोनो नेता सारणी पहुंचे जिसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज की का सकी। एट्रोसिटी में हुआ मामला दर्ज आज दर्ज की गई एफआईआर में लेख किया गया की आरोपी कृष्णा मिश्रा व्दारा फरियादी को जान से मारने की धमकी एंव नंगी- नंगी गालिया दी गई।।जिस पर धारा 294,506 IPC 3 (1) (द), 3(1) (ध), 3(2)(va) एसटीएससी एक्ट का अपराध पाया जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। पीड़ित के मुताबिक वह तवा -2 खदान मे हाजिरी बाबू की ड्युटी मे था खदान मे। आने वाले अधिकारी एंव कर्मचारियो कि उपस्थिति दर्ज कर रहा था। उसी समय कृष्णा मिश्रा ट का मेरे मोबाईल पर फोन आया और मुझसे बोला की शिवकुमार टो.न. 1179 जो उपक्षेत्रीय प्रबंधक चन्द्रशेखर सहाब के यहा काम करने जाता है। उसकी हाजरी क्यो नही लगाते हो। तो मैने उनसे कहा की शिवकुमार यहा खिडकी पर हाजरी लगाने नही आयेगा तब तक हाजरी नही लगेगी इसी बात पर कृष्णा मिश्रा ने उत्तेजित होकर गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।पुलिस चौकी पाथाखेड़ा में घंटो बैठा रहा आवेदक आवेदक परेश ने बताया कि ऑन-डयूटी समय में अभद्रता की शिकायत करने जब वे पुलिस चौकी पाथाखेड़ा पहुंचे तो उन्हें पुलिस ने दोपहर से रात्रि 11 बजे तक बेवजह बिठाए रखा। पुलिस के इस व्यवहार से वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हुए। आवेदक परेश कुमार युवने ने एसपी से अनावेदकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की थी। भीम सेना और जयस नेताओ ने किया हस्तक्षेप इस मामले में पिछले 18 मार्च से पीड़ित लगातार पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा था। लेकिन मामले कानूनी पेचीदगी बताते हुए हीला हवाला किया जा रहा था। जब यह बात जिला पंचायत सदस्य और जयस के जिला अध्यक्ष संदीप धुर्वे और भीम सेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर को पता चली। तो उन्होंने पीड़ित के साथ एसपी से मुलाकात कर इस मामले में प्रकरण दर्ज करने की मांग की । इस मामले जयस जिलाध्यक्ष सन्दीप धुर्वे, रितिक परते,राजेंद्र उइके, भीमसेना जिला अध्यक्ष सोनू मसोदकर, ललित चौहान, अलीम एफआईआर दर्ज कराने खुद सारणी पहुंचे और आवेदक के साथ पुलिस थाने पहुंचकर उन्होंने आवेदक के साथ हुई घटना पर पुलिस कार्रवाई की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई।

Related posts

उत्तर वन मंडल सह परिक्षेत्र के सारनी रेंज में सागौन की अंधाधुंध कटाई उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं।      

Ravi Sahu

कियोस्क संचालक पर मामला पंजीबद्ध होने के 4 दिन बाद भी गिरफ्तारी नही ?

rameshwarlakshne

पत्रकार पंकज सोनी पर महिलाओं से षड्यंत्रपूर्वक हमला करवाने वाले 2 लोगों पर एफआईआर

Ravi Sahu

सचिव सरपंच एवं इंजीनियर की बंदर बाट से लाखों की सीसी सड़क चडी घटिया निर्माण की भेट

Ravi Sahu

भाजपा प्रत्याशी सांसद श्री उईके ने रंग पंचमी पर दाखिल किया अपना नामांकन  

Ravi Sahu

परिषद की बैठक में आरक्षित वर्ग की दुकान हुई निरस्त , अनारक्षित वर्ग की नहीं क्यों…

Ravi Sahu

Leave a Comment